हार के बाद भारत की फाइनल की राह हुई मुश्किल, केवल एक ही है तरीका, जानिये आंकडें सहित पूरा समीकरण

Asia Cup 2022: ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए सुपर-4 में जगह बनाने वाली भारतीय टीम को पकिस्तान ने बड़ा झटका दिया. रविवार रात खेले गए Asia Cup 2022 के सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हराते हुए ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला ले लिया. पाकिस्तान के खिलाफ इस हार के बाद अब भारतीय टीम के ऊपर अब फाइनल की रेस से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा हैं.
श्रीलंका और अफगानिस्तान से होगा मुकाबला
Asia Cup 2022 के सुपर-4 राउंड में भरतीय टीम को अभी 2 और मुकाबले खेलने हैं. पहला मुकाबला श्रीलंका के साथ मंगलवार, 6 सितम्बर को और दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ गुरुवार 8 सितम्बर को खेला जाएगा. भारतीय टीम इन दोनों मैचों में से अगर एक भी मुकाबला गवाँती है तो, उनके फाइनल में जाने के चांस लगभग समाप्त हो जायेंगे. इस लिए भारतीय टीम को अपने दोनों मुकाबले हर हाल में जीतनी है. साथ ही नेट रन रेट का भी खासा ख़याल रखना है.
श्रीलंका से होगा कड़ा मुकाबला
भारतीय टीम का अगला मुकाबला श्रीलंका से होगा. अपने पिछले दोनों मुकाबले में करीबी जीत हासिल करने के बाद श्रीलंकन टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. दोनों मुकाबले में टीम ने हरेक डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस मुकाबले की काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. जबकि अफगानिस्तान की टीम भी काफी मजबूत है.
श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने 175 रनों का स्कोर बनाया था. उनकी गेंदबाजी लाइन अप में राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज मौजूद है. ऐसे में अब भारतीय टीम के लिए Asia Cup 2022 के फाइनल की राह आसान नहीं रहने वाली है.
करीबी मुकाबले में मिली हार
Asia Cup 2022 में रविवार को खेले गए एक और हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 60 रनों की पारी खेली. जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के 71 और मोहम्मद नवाज के 42 रनो की तूफानी पारी की बदौलत लक्ष्य को 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने बतायी पूरी सच्चाई, कहा- “सबसे पास मेरा नंबर था लेकिन मैसेज सिर्फ एमएस धोनी ने किया”