April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“एमएस धोनी के लिए खिलाड़ी जंग में भी जा सकते हैं” इस भारतीय खिलाड़ी ने की कैप्टन कूल और विराट कोहली की जमकर तारीफ

0
KL Rahul

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल चोट के कारण मैदान से दूर चल रह हैं. IPL 2023 में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी. जिसके बाद लन्दन में उनकी सर्जरी हुई है. जिसकी कुछ तस्वीरे भी राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है.

तस्वीरों में राहुल (KL Rahul) लन्दन की सड़कों पर वैशाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच अब उन्होंने एक पॉडकास्ट पर भारत के दो महान पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) से सीखें गुणों के बारे में बात की.

धोनी के लिए खिलाड़ी जंग में भी जा सकते हैं -राहुल

KL Rahul

पॉडकास्ट पर राहुल (KL Rahul) ने सबसे ज्यादा धोनी के बारे में बात की. राहुल ने कहा कि उन्होंने धोनी से टीम के खिलाड़ियों के साथ रिलेशनशिप बनाने के बारे में सीखा है. राहुल के मुताबिक़ टीम के खिलाड़ी धोनी के लिए अंग में भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा,

महेंद्र सिंह धोनी मेरे पहले कप्तान थे. मैंने उनसे काफी सीखा है. वह हर एक इंसान के साथ बहुत अच्छे रिलेशनशिप बनाते हैं. जहां लड़के आपके लिए लड़ेंगे और आपके साथ रहेंगे – यही सब मैंने उनसे सीखा है.

विराट कोहली की तारीफ़ में कही ये बात

KL Rahul

राहुल (KL Rahul) ने धोनी के अलावा विराट कोहली की भी काफी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि, “भारतीय क्रिकेट में फिटनेस स्टैंडर्ड को बदलने का श्रेय विराट कोहली को जाता है. विराट कोहली काफी हाई स्टैंडर्ड सेट करते हैं, और एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण के तौर पर टीम का नेतृत्व करते हैं. उन्होंने जिस तरह से टीम का नेतृत्व करके महानता हासिल की है, वो टीम में सभी के लिए प्रेरणा का एक श्रोत है. उनकी कार्य नीति, फिटनेस और आहार पर नियंत्रण उन्हें खास बनाते हैं. उनकी वजहों से हमने इस सभी चीजों पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया.”

यह भी पढ़ें : लिविंगस्टोन की ताबड़तोड़ पारी गयी बेकार, दिल्ली ने पंजाब को हराकर दिया गहरा जख्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *