एशिया कप 2022 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हुई हैं. साथ ही उन्हें टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है. राहुल (KL Rahul) ग्रोइन इंजरी के कारण पिछली कई सीरीज से टीम से बाहर चल रहे थे. आईपीएल 2022 के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी सीरीज में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन, इंजरी के कारण उन्हें केवल वो सीरीज ही नहीं बल्कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का दौरा भी मिस करना पड़ा.
फिटनेस टेस्ट करना होगा पास
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में शामिल किया गया था लेकिन, कोरोना के संपर्क में आने के कारण वो इस दौरे पर नहीं जा सके. हालाँकि अब वो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वो टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.

इनसाइडस्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप के लिए यूएई रवाना होने से पहले राहुल को बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट देना होगा. अगर वह फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो आगामी टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.
विराट कोहली के ऊपर भी रहेगी नजर
केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा एशिया कप की टीम में विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है. विराट पिछले कई सीरीज से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में उनके ऊपर सभी लोगों की एक ख़ास नजर रहेगी. एशिया कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. ऐसे में इस ख़ास टूर्नामेंट में इन दोनों खिलाड़ियों का फॉर्म में आना टीम के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.
यह भी पढ़ें : राशिद खान भी नहीं बचा पाए अफगानिस्तान की हार, आयरलैंड ने बनायी सीरीज में बढ़त