https://dainikkhabarlive.com/?p=1821&preview=true

Khuda Haafiz 2 Review: व‍िद्युत जामवाल की फिल्‍म ‘खुदा हाफ‍िज चैप्‍टर 2’ (Khuda Haafiz 2) आज स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो चुकी है। यह फिल्‍म 2020 में आई ‘खुदा हाफ‍िज’ का सीक्‍वेल है, ज‍िसमें एक बार फिर आपको व‍िद्युत जामवाल का धमाकेदार एक्‍शन देखने को म‍िलेगा।

‘खुदा हाफ‍िज’ एक ऐसे कपल की कहानी थी, जो नौकरी के ल‍िए व‍िदेश जाते हैं, लेकिन व‍िदेश पहुंचते ही समीर (Vidyut Jammwal) की पत्‍नी नर्ग‍िस (Shivaleeka Oberoi) का अपहरण हो जाता है। वह सैक्‍स रैकेट के चुंगुल में फंस जाती है और समीर अपनी पत्‍नी को इन सब से बचाकर वापस अपने देश लेकर आता है। ‘खुदा हाफ‍िज चैप्‍टर 2- अग्निपरीक्षा’ इसी के आगे की कहानी है।

कहानी

Khuda Haafiz 2

समीर और नर्ग‍िस की ज‍िंदगी अब पहले जैसी नहीं रही, क्‍योंकि नर्ग‍िस अब भी अपनी पुरानी यादों से खुद को अलग नहीं कर पा रही है। ऐसे में उनकी ज‍िंदगी में एंट्री होती है नंदनी की जो की समीर और नर्गिस की गोद ली हुई बेटी है। समीर और नर्गिस अपनी ज‍िंदगी को फ‍िर से खुशहाली से शुरू करने की कोशिश करते हैं लेकिन एक द‍िन उनकी बेटी नंदनी किडनैप हो जाती है और सबकुछ तहस-नहस हो जाता है। अब समीर की बेटी नंदनी का अपहरण क्यों हुआ, क्‍या समीर अपनी बेटी को वापस ला पाएगा, उसे इंसाफ म‍िलेगा और समीर क्‍या करेगा ?, यह सब जानने के लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी।

एक्टिंग

Khuda Haafiz 2

विद्युत जामवाल ने दमदार एक्शन तो किया ही है साथ ही एक्टिंग भी काफी अच्छी की है। भारत से लेकर इजिप्ट तक कई एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। वहीं, शिवालिका ओबरॉय ने भी अच्छा काम किया है। इनके अलावा ठाकुर जी के रोल में शीबा चड्ढा ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है। साथ ही राशिद कसाई बने दिव्येन्दु भट्टाचार्या, पत्रकार के किरदार में राजेश तैलांग, नंदिनी के रोल में रिद्धी शर्मा ने भी काफी अच्छा काम किया है।

इस फिल्म (Khuda Haafiz 2) में आपको इमोशन से भरी अच्छी कहानी के साथ दमदार एक्शन देखने को मिलेगा, जो काफी रियल लगेगा। फिल्म का फर्स्ट हॉफ थोड़ा सा स्लो है और सेंकेड हॉफ शुरु होते ही आपको लगेगा कि अब आने वाला है मजा। आप खुद ही सोचने लगेंगे कि, नंदनी बच जाए और घर वापस आ जाए। आपको बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन फारुक कबीर ने किया है जो काबिल-ए-तारीफ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *