April 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम में खालिस्तानी समर्थक ने इस वजह से लगाए नारे, कहा अगला नंबर मोदी का

0
Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं जहां वो भारतीयों से बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान जब वो भारतीयों को संबोधित कर रहे थे तभी उनके कार्यक्रम में खालिस्तानी समर्थकों ने नारेबाजी शुरु कर दी। यही नहीं उन्होंने वहां खालिस्तानी झंडा भी फहराया। दरअसल, राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

तभी वहां मौजूद दर्शकों में से कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के संबंध में उनके और गांधी परिवार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, नारेबाजी के जवाब में राहुल गांधी मुस्कुराए और कहा, ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान का स्वागत है।’ इस दौरान राहुल गांधी ने भारत जोड़ो के भी नारे लगाए।

प्रेम करना हमारा स्वभाव- राहुल गांधी

Rahul Gandhi

इसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हमें हर किसी से प्यार है और अगर कोई आकर हमें कुछ कहना चाहे तो उसकी बात सुननी चाहिए और उनकी बात सुनने से हमें खुशी होगी, उन्होंने कहा कि हम उनकी बात से नाराज नहीं होंगे, आक्रमक नहीं होंगे क्योंकि वास्तव में हम उनसे प्रेम करते हैं और यही हमारा स्वभाव है।

खालिस्तानी संगठन SFJ ने ली जिम्मेदारी

वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद खालिस्तानी संगठन SFJ ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए एक वीडियो जारी की है बताया जा रहा है कि वीडियो को SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह के पन्नु ने की है। झंडा फहराते हुए उसने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को धमकी भरे लहजे में कहा कि सबने देखा कि साल 1984 में सिखों के साथ किया हुआ।

उसने ये भी कहा कि राहुल गांधी अमेरिका में जहां-जहां जाएंगे खालिस्तानी समर्थक तुम्हारे सामने खड़े होंगे। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बारे में कहा कि 22 जून को मोदी का अगला नंबर होगा।

कांग्रेस द्वारा लगाई नफरत की आग अभी तक जल रही है- भाजपा नेता

इस घटना के बात बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है। भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियों ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि राहुल गांधी के कार्यक्रम में 1984 के दंगों को लेकर हंगामा हुआ वो कांग्रेस द्वारा फैलाई गई आग थी और ये ऐसी नफरत की आग थी जो आज तक नहीं बुझी है।

भारत जोड़ो यात्रा का भी लगा नारा- सुप्रीय श्रीनेत

अमित मालवीय के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए। कांग्रेस की नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने पलटवार करते हुए सवाल पुछा कि आखिर अमित मालवीय क्यों राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का विरोध करने के चक्कर में खालिस्तान समर्थक तत्वों का समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर आपने आगे सुना होता तो आपको पता चलता कि उन खालिस्तानी नारों का जवाब देने के लिए लोगों ने भारत जोड़ो का नारा कैसे लगाया। आप भी तिरंगा उठाएं और कहें ‘भारत जोड़ो’। यकीन मानिए आपके जैसा देशद्रोही भी अच्छा महसूस करेगा।

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी पूजा अधिकार को लेकर मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट से लगा झटका, नियमित पूजा का चलेगा केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *