April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

केविन पीटरसन ने ट्वीट कर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को लताड़ा, कहा- मुझे टी20 से बैन कर दिया क्योंकि…….

0
Kevin Pietersen

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के फैसले के बाद से इग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड लगातार पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर है. इसी कड़ी में टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ट्वीट कर ईसीबी के ऊपर एक गंभीर आरोप लगाया है. पीटरसन (Kevin Pietersen) का कहना है कि, जब उन्होंने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लिया था, तब ईसीबी ने उन्हें टी20 इंटरनेशनल खेलने से भी बैन कर दिया था.

केविन पीटरसन ने ईसीबी के ऊपर लगाये गंभीर आरोप

https://twitter.com/KP24/status/1549367643265695744?s=20&t=9LW5WyZ2kOgjNxlRs1nqww

इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने एक ट्वीट कर कहा है कि, ‘मैंने एक बार कहा था कि शेड्यूल बहुत खतरनाक है और मैं इस तरह नहीं खेल पाऊंगा. इसलिए मैंने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था और फिर ईसीबी ने मुझे टी20 इंटरनेशनल खेलने से भी बैन कर दिया था.

बेन स्टोक्स ने भी अपने संन्यास लेने के बाद इस बात का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह का शेड्यूल है, उसमें तीनों फॉर्मेट में अपना 100 फीसदी दे पाना मुश्किल है और इसी वजह से उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया’. स्टोक्स ने तो इतना तक कह दिया कि, खिलाड़ी कोई कार नहीं है, जिसमे इंधन डाला और चलाते रहे.

क्या अब टी20 क्रिकेट से भी बाहर होंगे स्टोक्स ?

Kevin Pietersen

बेन स्टोक्स ने मंगलवार को डरहम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला. इस मैच में इंग्लिश टीम को 62 रनों से एक करारी हार का सामना करना पड़ा. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि, वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्या उन्हें भी पीटरसन (Kevin Pietersen) की तरह टी20 क्रिकेट से बहार का रास्ता दिखा दिया जायेगा.

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 विश्वकप में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. ऐसे में फिलहाल यह संभव नहीं दिख रहा है. स्टोक्स फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. आपको बता दें आपको बता दें कि, पीटरसन ने साल 2012 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद उन्हें टी20 से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के हीरो ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का लिया फैसला , इंग्लिश टीम को लगा बड़ा झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *