April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आयरलैंड के सबसे चहेते खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, वर्ल्ड कप से जुड़ा है ख़ास नाता

0

आयरलैंड क्रिकेट टीम के सबसे सफल और चर्चित बल्लेबाज रहे केविन ओब्रायन (Kevin O’Brein) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की. आयरिश टीम के लिए कुल तीन टेस्ट, 153 वनडे और 110 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले ओब्रायन (Kevin O’Brein) ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम को कई सारे मैच जीताए हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा अंडर-19 क्रिकेट के दिनों में ही साबित कर दी थी जिसे उन्होंने आगे भी बरकरार रखा.

इंग्लैंड के खिलाफ की थी इंटरनेशनल करियर की शुरुआत

Kevin O'Brein

केविन ओब्रायन (Kevin O’Brein) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ जून 2006 में वनडे मुकाबले के साथ किया था. पहले ही मुकाबले में उन्होंने अपनी छाप छोड़ते हुए गेंदबाजी में उस वक़्त के इंग्लिश कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस का विकेट चटकाया था और उसके बाद बल्लेबाजी में नंबर-8 पर आकर 48 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली थी.

उससे पहले वो साल 2004 के अंडर-19 वर्ल्ड कप क सेमीफाइनल में पहुंची आयरलैंड टीम का हिस्सा रह चूके थे. बात अगर उनके पूरे इंटरनेशनल करियर की करें तो, केविन ने 3 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 258, 152 वनडे में 3619 और 109 टी20 मुकाबलों में 1973 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा वो गेंद से भी कई मौकों पर कमाल किया है. गेंदबाजी मे ओब्रायन ने वनडे में 114 और टी20 में कुल 58 विकेट अपने नाम किये हुए हैं.

जड़ चूके हैं वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक

Kevin O'Brein

केविन ओब्रायन (Kevin O’Brein) के नाम जो सबसे ख़ास रिकॉर्ड दर्ज है, वो है वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने का. जी हैं, यह कारनामा उन्होंने साल 2011 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ लीग स्टेज मुकाबले में किया था. उस मैच में उन्होंने केवल 50 गेंदों पर शतक लगाते हुए अपनी टीम को 3 विकेट से एक शानदार जीत दिलाई थी.

उस मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे आयरलैंड ने 49.1 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. ओब्रायन ने तब 63 गेंद पर 113 रन ठोके थे और आयरलैंड की जीत के हीरो रहे थे.

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कहा- नहीं करवाओ उनसे पारी की शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *