April 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कर्नाटक में विभागों का बंटवारा, कांग्रेस ने BJP से आए नेताओं को नहीं बनाया मंत्री, देखें लिस्ट..

0

Siddhramaiya & DK Shivakumar

कांग्रेस ने आज कर्नाटक में अपने मंत्रिमंडल का विस्तार (Karnataka Portfolio Division) किया। अब सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की टीम अपने 34 मंत्रियों के साथ तैयार है. दिल्ली में तीन दिवसीय बैठक में मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप (Karnataka Portfolio Division) दिया गया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी शामिल हुए।

हर नाम जाति, समुदाय और क्षेत्र के आधार पर चुना गया है, लेकिन चुनाव से पहले भाजपा से कांग्रेस में आए वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी को मंत्री नहीं बनाया गया है.

जातिगत समीकरण खंगाला

इस कैबिनेट(Karnataka Portfolio Division) में जातिगत समीकरण कायम रखने की पूरी कोशिश की गई है. इस विस्तार में लिंगायत समुदाय के 6 और वोक्कालिगा समुदाय के 4 विधायक मंत्री बनाए गए हैं. एससी से तीन, एसटी से दो और ओबीसी से 5 मंत्री बनाए गए हैं। कुरुबा, राजू, मराठा और मोगावीरा समुदायों से एक-एक मंत्री भी हैं। छह बार के विधायक दिनेश गुंडू राव को ब्राह्मण चेहरे के रूप में उतारा गया है। लक्ष्मी हेबलकर कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री हैं।

मुस्लिम समुदाय से रहीम खान और बीजेड जमीर अहमद खान को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। केजे जॉर्ज ईसाई समुदाय से मंत्री बने हैं। 7 मंत्री पुराने मैसूर और कल्याण कर्नाटक से, 6 कित्तूर कर्नाटक से और 2 मध्य कर्नाटक से हैं। कैबिनेट में शामिल लक्ष्मी हेबलकर, मधु बंगरप्पा, डी सुधाकर, चेलुवाराय स्वामी, मंकुल वैद्य, एमसी सुधाकर डीके शिवकुमार के करीबी माने जाते हैं. अब कैबिनेट में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत वोक्कालिगा समुदाय के 5 और लिंगायत समुदाय के 8 मंत्री हैं.

भाजपा से कांग्रेस में आए वरिष्ठ नेताओं को मंत्री नहीं बनाया गया

Karnataka Porftfolio Division

Karnataka Portfolio Division : पूर्व CM जगदीश शेट्टार और डिप्टी CM लक्ष्मण सावदी दोनों को ही मंत्री पद नहीं मिल पाया. इन दोनों नेताओं के आने से कांग्रेस को लिंगायत वोट बैंक साधने में मदद मिली. लक्ष्मण सावदी का कांग्रेस में ही एक गुट विरोध कर रहा था, ऐसे में उन्हें मंत्रिमंडल के बजाय प्लानिंग कमीशन का चेयरमैन बनाने की चर्चा है. इसी तरह जगदीश शेट्टार को भी कहीं एडजस्ट किया जाएगा.

ये नेता बने सिद्धारमैया के मंत्री

कर्नाटक में 20 मई को कांग्रेस की सरकार बनी. तब सिद्धारमैया ने सीएम, डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम और 8 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. आज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार किया गया. बेंगलुरु में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई यानी अब कर्नाटक कैबिनेट में 34 मंत्री हो गए है.

इनमें जी.परमेश्वर, के.एच. मुनियप्पा, के.जे. जॉर्ज, एम.बी. पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियंका खड़गे, रामालिमगा रेड्डी और बी.जेड. जमीर अहमद खान, दिनेश गुंडू राव, कृष्णा बायरे गौड़ा, ईश्वर खंड्रे, रहीम खान, संतोष लाड, के एन राजन्ना, के वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, बैराथी सुरेश, शिवराज तंगड़ी, आरबी तिम्मपुर, बी नागेंद्र, लक्ष्मी हेब्बलकर, मधु बंगारप्पा, डी सुधाकर, चेलुवारया स्वामी, मंकुल वैद्य और एमसी सुधाकर शामिल हैं.

किन मंत्रियों को मिला कौन-सा विभाग, देखें लिस्ट..Karnataka Portfolio Division

2024 लोकसभा चुनाव साधने की है पूरी कोशिश

Karnataka Portfolio Division : कर्नाटक में करीब 28 लोकसभा सीटें हैं और कांग्रेस इनमें से करीब 20 पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी, लेकिन बेंगलुरु ग्रामीण सीट से डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने चुनाव जीता था.

बीजेपी को जहां 25 सीटें मिली थीं, वहीं 1 सीट जेडीएस और 1 अन्य के खाते में गई थी. लेकिन अब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, पार्टी ने 135 सीटों के साथ लगभग 43% वोट शेयर हासिल किया है। कांग्रेस इसका फायदा लोकसभा चुनाव में उठाना चाहती है।

 

यह भी पढ़ें : नए संसद भवन के उदघाटन सामरोह में हिस्सा लेने पहुंचे थिरुवदुथुराई आदिनम के संत, पीएम मोदी को देंगे ख़ास उपहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *