April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Karnataka Elections 2023: 10 मई को लोकपर्व का उत्सव मनाएगी कर्नाटक की जनता, 224 सीटों के लिए 58,282 केंद्रों पर होगा मतदान

0
Karnataka Elections 2023

Karnataka Elections 2023: चुनाव आयोग ने आज बुधवार (29 मार्च) को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) के तारीखों का ऐलान किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्य में 10 मई को चुनाव होगा. वहीं, 13 मई को चुनाव का परिणाम घोषित किए जाएंगे.

10 मई को होगा 224 सीटों पर चुनाव

गौरतलब है कि इस साल कर्नाटक की 224 सीटों पर विधानसभा का चुनाव (Karnataka Elections 2023) होना है. जिसको लेकर चुनाव आयोग ने नॉटिफिकेशन जारी की है. जिसके मुताबिक 10 मई को एक चरण में विधानसभा का चुनावा होगा. चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार 20 अप्रैल तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 24 अप्रैल को नामांक वापस लेने की अंतिम तिथी निर्धारित की गई है.

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में कुल मतदाताओं की कुल संख्या 5,21,73,579 करोड़ है. जिनमें, महिला वोटर्स की संख्या 2.59 करोड़ है. वहीं, राज्य में इस बार नए वोटर्स की संख्या 9.17 लाख है. इसके अलावा 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है वो भी अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे. जबकि राज्य में ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या 42,756 है.

बुजुर्ग मतदाताओं को मिलेगी ये सुविधा

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि- “राज्य में करीब 12.15 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है.” उन्होंने कहा कि- “मतदान केंद्र पर वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी. इसके साथ ही राज्य में पहली बार 80 वर्ष से अधिक और 5.55 लाख बेंचमार्क पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग ) मतदाताओं के लिए घरेलू मतदान की सुविधा भी है.”

58,282 केंद्रों पर होगा वोटिंग

वोटिंग

सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि- राज्य में 244 विधानसभा सीटों (Karnataka Elections 2023) पर वोटिंग के लिए कुल 58,282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 50% मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा होगी. वहीं, बेहतर मतदाता अनुभव के लिए, 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारी करेंगी.

उन्होंने कहा कि- स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों की जागरूकता और सहयोग महत्वपूर्ण है. नागरिक किसी भी प्रकार की चुनावी कदाचार की रिपोर्ट ECI के cVigil ऐप के माध्यम से ECI को कर सकते हैं. हर शिकायत का जवाब उन्हें डेढ़ घंटे के अंदर दिया जाएगा.

पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली थी 104 सीटें

बीजेपी

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) की बात करे तो बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा कांग्रेस को 80 और जेडीएस के खाते में 37 सीटें आई थी. जिसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी. जेडीएस नेता कुमारस्वामी गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री बने थे.

हालांकि 14 महीने बाद कांग्रेस के कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के साथ चले गए. जिसके बाद गठबंधन की सरकार गिर गई. वहीं, बीएस येदियुरप्पा राज्य के नए मुख्यमंत्री बने. लेकिन 2 साल बाद इन्होंने भी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद बसवराज बोम्मई कर्नाटक के नए सीएम बने.

 

ये भी पढ़ें- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया क्यों गई राहुल गांधी की सदस्यता, कहा- उनका सोचना है कि देश पर राज करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *