कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से मिलाया हाथ, पॉलिटिक्स में एंट्री की है तैयारी?

Punjab : टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कॉमेडियन अभिनेता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को आज के समय में कौन नहीं जानता है। अपनी कॉमेडी से सभी का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। कपिल शर्मा ने हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी है। कपिल शर्मा का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भगवंत मान के साथ कपिल शर्मा का एन्जॉय
View this post on Instagram
कपिल (Kapil Sharma) ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है वो पंजाब में हुए ‘रंगला पंजाब’ (Rangla Punjab) नाम के एक इवेंट के दौरान का है। कपिल शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने सीएम भगवंत मान का शुक्रिया भी अदा किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “माई कलरफुल” पंजाब बड़े भाई और सीएम भगवंत मान को इवेंट का हिस्सा होने के लिए धन्यवाद।” इतना ही नहीं कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सीएम ने कॉमेडियन की काफी तारीफ की है।
भगवंत मान ने की तारीफ़
View this post on Instagram
कपिल ने अपनी स्टोरी में जो विडियो साझा किया है, उसमे भगवंत मान उनकी काफी तारीफ़ करते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम मान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘कपिल आर्टिस्ट ही नहीं इंडस्ट्रियलिस्ट भी है। उन्होंने कॉमेडी की एक बड़ी इंडस्ट्री की शुरुआत की है और इसे काफी उंचाईयों तक ले गए हैं। उनके आने से पहले तक ऐसा कुछ नहीं था। डॉक्टर्स का भी कहना है कि हँसना सबसे अच्छी दवाई है और कपिल इसमें सबसे बड़ा योगदान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Parineeti-Raghav Wedding : इस दिन गूंजेगी परिणिति चोपड़ा के घर में शहनाई, शाही बारात लेकर आएंगे राघव चड्ढा