April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री योगी ने हेलीकॉप्टर से बरसाए कांवड़ियों पर फूल, कांवड़ यात्रा के रुट का किया मुआयना

0
Kanwar Yatra

Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश अनुसार, कावड़ियों के लिए तमाम इंतजाम किए गए है. बता दें कि हालही में मुख्यमंत्री ने खुद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) का निरीक्षण किया. सीएम का हेलीकॉप्टर बागपत के पुरा महादेव मंदिर से लेकर मेरठ के काली पलटन मंदिर के ऊपर से गुजरा. इस दौरान योगी ने हेलीकॉप्टर से हाथ हिलाकर कांवड़ियों का स्वागत किया.

योगी ने की कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा

सोमवार यानी आज दिल्ली की 2 दिवसीय यात्रा से लौटते समय मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) का जायजा लिया. बता दें कि वर्ष 2017 से योगी ने सीएम बनते ही आकाश से पुष्प वर्षा की शुरुआत की थी. हालांकि योगी ने पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने और कांवड़ यात्रा की निगरानी करने के निर्देश दिए थे.

सड़कों पर उमड़ पड़ा हैं शिव भक्तों का सैलाब

Kanwar Yatra

कोरोना महामारी के 2 वर्ष बाद यह पहला मौका है, जब प्रदेश में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) आयोजित की गई. गौरतलब है कि इस बार सड़कों पर शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. कहीं विशाल झांकियां निकाली जा रही हैं तो कहीं योगी-मोदी के मुखौटे पहने कांवड़िए मार्गों से गुजर रहे हैं. इसी के साथ जगह-जगह पर कांवड़ सेवा शिविर भी स्थापित किए गए हैं.

सख्त निर्देश का पालन किया जाए

 

Kanwar Yatra

18 जुलाई को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में, योगी ने सख्त निर्देश दिए थे कि कांवड़ यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्वास्थ्य चौकियां स्थापित की जाएं तथा किसी की भी तरह की धार्मिक यात्रा या जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने किसी भी तरह की अप्रिय सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को खुद मौके पर जाने के निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़े- ऋषिकेश के नीलकंठ मंदिर के दर्शन मात्र से होती है मोक्ष की प्राप्ति, जानें इससे जुड़ी मान्यताएं और कथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *