April 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

निर्णायक टी20 मुकाबले से पहले मेजबान न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, इस वजह से कप्तान विलियमसन हुए टीम से बाहर

0
IND vs NZ 3rd T20

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को माउंट माउंगानूई में खेले गए दुसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 65 रनों से एकतरफा जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs NZ 3rd T20) 22 नवम्बर को नेपियर में खेला जाएगा.

इस मुकाबले में जीत हासिल कर कीवी टीम सीरीज को बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालाँकि मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है.

कप्तान विलियमसन तीसरे मुकाबले से बाहर

IND vs NZ 3rd T20

नेपियर में मंगलवार को खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले (IND vs NZ 3rd T20) से पहले मेजबान न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के कप्तान केन विलियमसन निजी कारणों से तीसरा मैच नहीं खेलेंगे. आईसीसी के मुताबिक़ विलियम्सन किसी मेडिकल अपॉइंटमेंट की वजह से तीसरे टी20 (IND vs NZ 3rd T20) में नहीं खेलेंगे.

उनकी जगह सीनियर तेज गेंदबाज टिम साऊदी टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. वही, स्क्वाड में युवा बल्लेबाज मार्क चैपमैन उनकी जगह लेंगे. हालाँकि, टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने खुलासा किया है कि मेडिकल एपॉइंटमेंट का उनके एल्बो में समस्या से कोई लेना देना नहीं है और वो 25 नवम्बर से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम के साथ वापस जुड़ जायेंगे.

दुसरे टी20 मैच का कुछ ऐसा रहा हाल

IND vs NZ 3rd T20

बात अगर रविवार को माउंट माउंगानूई में खेले गए दुसरे टी20 मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जमाते हुए 51 गेंदों पर 111 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 18.5 ओवर में 126 रनों पर सिमट गयी. मेजबान टीम की और कप्तान केन विलियमसन (61) के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा पाया. ऐसे में तीसरे मुकाबले से केन का बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा नुकसान है.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में नहीं थम रहा इंग्लैंड के हार का सिलसिला, दुसरे वनडे में 72 रनों से मिली मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *