Kajol’s 3 Decade In Cinema: बॉलीवुड में काजोल के 30 साल पूरे, अजय देवगन ने पोस्ट शेयर कर लिखा ये स्पेशल नोट…

Kajol’s 3 Decade In Cinema: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) आज किसी नाम की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने अभिनय से सिनेमा जगत (Bollywood) में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 1992 में डेब्यू करने के बाद से काजोल ने एक से बढ़कर एक फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। वह पर्दे पर गंभीर और चुलबुले दोनों ही किरदार बेहद शानदार तरीके से निभाती हैं। फैंस भी उनके किसी भी फिल्म को देखने से मिस नहीं करते। उन्होंने अब तक कई शानदार फिल्मों में काम किया है।
अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में काजोल के 30 साल पूरे हो चुके है। इस मौके पर पति अजय देवगन (Ajay Devgn) ने उन्हें बधाई देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है और काजोल के लिए एक स्पेशल नोट (Special Note) लिखा है।
अजय देवगन का स्पेशल नोट
Kajol’s 3 Decade In Cinema: दरअसल, बॉलीबुड एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पोस्ट में काजोल को बॉलीवुड में 30 साल पूरे करने पर बधाई दी है। अजय देवगन ने फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ काजोल नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में अजय ने लिखा, ‘सिनेमा में 3 दशक और तुम ने बहुत बढ़िया किया है। सच कहूं तो सिर्फ अभी शुरुआत है, आने वाले बहुत सारे अचीवमेंट्स, फिल्में और यादों के लिए।’
काजोल की हिट फिल्में
Kajol’s 3 Decade In Cinema: बता दें कि काजोल ने 1992 में फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। काजोल की हिट फिल्मों की लिस्ट में बाजीगर, करण अर्जुन, हलचल, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुप्त, इश्क, प्यार किया तो डरना क्या, डुप्लीकेट, प्यार तो होना ही था, कुछ कुछ होता है, हम आपके दिल में रहते हैं, राजू चाचा, कभी खुशी कभी घम, कल हो न हो, फना, माई नेम इज खान, दिलवाले और तानाजी सहित कई और शामिल हैं।
काजोल ने अपने 30 साल के करियर में सिर्फ हिंदी ही नहीं अन्य भाषाई फिल्मों में भी अभिनय किया है। काजोल ने एक ओर जहां साउथ फिल्मों में काम किया है तो कुछ फिल्मों के लिए आवाज भी डब की, जिसमें हॉलीवुड की एनिमेटिड फिल्म इंक्रेडिबल्स 2 भी शुमार है।
यह भी पढ़ें- 14 Years of TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के 14 साल पूरे, जानें शो से जुड़ी 14 दिलचस्प बातें