April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi Budget 2023: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया 78,800 करोड़ का बजट, साफ, सुथरी दिल्ली और आधुनिक शिक्षा पर जोर

0
Kailash Gehlot presented Delhi's budget of Rs 78,800 crore

Delhi Budget 2023: केंद्र के साथ चले खींचातानी के बाद दिल्ली सरकार ने आज बुधवार को अपना बजट (Delhi Budget 2023) पेश किया. वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट (Delhi Budget 2023) पेश किया. बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में 75,800 करोड़ रुपये, जबकि 2021-22 में 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.

साफ, संदुर और आधुनिक दिल्ली पर जोर

आप सरकार के इस वार्षिक बजट (Delhi Budget 2023) में यमुना की सफाई और कूड़े के पहाड़ों को हटाने पर मुख्य जोर होगा. इस बार वार्षिक बजट की पृष्ठभूमि ‘साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली’ है. कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने कहा, ‘दिल्ली बजट 2023 स्वास्थ्य और शिक्षा पर सामान्य ध्यान देने के अलावा राजधानी के बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा.’

उन्होंने बताया कि- “दिल्ली सरकार ने बुनियादी ढांचे को बेहतर करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 26 नए फ्लाईओवर, पुल और अंडरपास बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसके साथ ही तीन अद्वितीय डबल डेकर फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों को साफ और धूल मुक्त रखने के लिए कुल 70 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें, 210 वॉटर स्प्रिंकलर सह एंटी स्मॉग मशीनें दिल्ली सरकार द्वारा लगाई जाएंगी.”

शिक्षा क्षेत्र के लिए 16575 करोड़ का बजट

शिक्षा

कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने शिक्षा क्षेत्र के लिए 16575 करोड़ के बजट (Delhi Budget 2023) का प्रस्ताव रखा है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस बार कुल बजट का 21 प्रतिशत बजट शिक्षा के लिए प्रस्तावित किया है. देश में पहली बार स्कूल और उद्योग मिलकर काम करेंगे. इन स्कूलों के बच्चों को अपना कौशल दिखाने के लिए अवसर मिलेगा.

दिल्ली में 12 नए एप्लाइड लर्निंग स्कूल शुरू किए जाएंगे. इसके साथ ही सभी टीचर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल व अन्य टीचिंग स्टाफ को नए टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा. आने वाले साल में 37 डॉ. आंबेडकर एक्सीलेंस स्कूल बनाने की बात कही गई है. ये सभी दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल से एफिलिएटेड होंगे. उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों को फ्रेंच, जर्मन जापानी भाषा भी पढ़ाया जा रहा है.

केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की प्रशंसा

वार्षिक बजट (Delhi Budget 2023) को पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि-सरकार के ‘2021-22 देशभक्ति बजट’ के तहत राष्ट्रीय राजधानी को अब ‘तिरंगे के शहर’ में बदल दिया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- “केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति दिखाई है.” उन्होंने कहा कि- “सरकार एमसीडी के साथ दिल्ली में तीन कूड़े के ढेर की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है. दो साल में कूड़े के 2 ढ़ेर को समाप्त कर दिया जाएगा.”

 

ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, सीएम योगी ने की मां पाटेश्वरी की पूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *