April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IND vs ENG: जो रूट के आगे बड़े दिग्गजों की चमक पर रही है फीकी, अब खतरे में हैं सचिन तेंदुलकर का यह ख़ास रिकॉर्ड

0
Joe Root

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) के लिए पिछला कुछ साल किसी शानदार सपने से कम नहीं बीता हैं. रूट (Joe Root) अभी अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं. और, बल्लेबाजी में मैच दर मैच नए रिकार्ड्स कायम करते जा रहे हैं. भारत के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट मुकाबले में उन्होंने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए एक ओर शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.

इंग्लैंड ने सीरीज में की बराबरी

Joe Root

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चौथी पारी में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की. टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 378 रनों के लक्ष्य को केवल 3 विकेट होकर पूरा कर लिया.

इसी के साथ सीरीज में पीछे चल रही इंग्लिश टीम ने 2-2 की बराबरी भी कर ली. इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने नाबाद 142 रन बनाएं. जबकि, जॉनी बेयरस्टो ने 114 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों ही बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 269 रनों की अटूट साझेदारी हुई.

रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर छूट गए पीछे

Joe Root

5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में जो रूट (Joe Root) ने 700 से ज्यादा रन बनाएं. इसी के साथ भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनके नाम अब 25 मुकाबलों में कुल 2526 रन हो गए हैं. इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा है. गावस्कर ने 38 मैचों में 2483 रन बनाए थे.

रूट से आगे अब केवल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के नाम 2535 रन दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ रूट का यह नौवां शतक था. इसी के साथ एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. पोंटिंग ने भारत के खिलाफ ही 8 शतक लगाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *