April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

झूलन गोस्वामी लॉर्ड्स में खेलेगी अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला, ‘चकदा एक्सप्रेस’ को जीत के साथ फेयरवेल देना चाहेगी टीम

0
Jhulan Goswami

Jhulan Goswami Retirement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और सबसे अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ख़बरों की मानें तो अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंटरनेशनल क्रिकेट में झूलन का आखिरी मुकाबला होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने उन्हें बता दिया है कि, अब वो भविष्य की तरफ देख रहे हैं. इसलिए लॉर्ड्स में उन्हें फेयरवेल दिया जाएगा.

कई बड़े रिकॉर्ड को कर चूकी हैं अपने नाम

Jhulan Goswami

साल 2002 में भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू करने वाली झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी तेज गेंदबाजी से काफी धूम मचाया है. इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकार्ड्स को भी अपने नाम किया है. वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं.

इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में भी वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. साल 2007 में वो आईसीसी वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से भी सम्मानित की जा चुकी हैं. हालाँकि, अब तीन महीनो के बाद ही उनकी उम्र 40 साल की हो जायेगी. जिसके कारण अब चयनकर्ता भविष्य को देखते हुए युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाहती है.

काफी शानदार रहा है करियर

Jhulan Goswami

झूलन (Jhulan Goswami) ने 20 साल लम्बे अपने करियर में भारतीय टीम के कई मैच जीताऊ प्रदर्शन की है. उन्होंने अपने करियर में 12 टेस्ट, 201 वनडे और 68 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले. उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 352 विकेट अपने नाम किए हैं. हालाँकि अब उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी रही है. इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में उन्हें जरुर शामिल किया गया है लेकिन, लॉर्ड्स में अब वो अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी.

झूलन ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेला था. उसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी सीरीज और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. हालाँकि, इसके पीछे की वजह उनकी इंजरी बतायी गयी थी.

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की हुई घोषणा, झूलन की वापसी, ताबड़तोड़ बल्लेबाज को पहली बार मिली जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *