April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा के ऊपर जमकर बरसे पैसे, चार प्रमुख बल्लेबाजों को नहीं मिल पाया कोई खरीददार

0
WPL Auction

WPL Auction : मुंबई में चल रहे महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के तीसरे सेट में बल्लेबाजों के ऊपर बोली लगी. इस सेट में कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल रहे हालाँकि इसमें ज्यादा खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. सेट में शामिल आठ खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ियों को खरीददार मिल पाया.

इस सेट में सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदे, जिसमे भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा और ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा कप्तान मैग लेनिंग शामिल रही. जबकि, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स और लॉरा वोल्वार्ट और इंग्लैंड की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को ऑक्शन (WPL Auction) में कोई खरीददार नहीं मिल पाया.

जेमिमा रॉड्रिग्स के ऊपर लगी बड़ी बोली

WPL Auction

रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के लिए मैच जीताऊ पारी खेलने वाली स्तर बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के लिए ऑक्शन (WPL Auction) में दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी बोली लगाई. जेमिमा के लिए यूपी वॉरियर्स ने 50 लाख के प्राइस पर बोली शुरू की और इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी हिस्सा लिया.

दोनों के बीच काफी लम्बी लड़ाई चली. 1.60 करोड़ की बोली के साथ मुंबई ने भी दावेदारी पेश की और वो 2 करोड़ तक गए लेकिन 2 करोड़ 20 लाख की बोली लगते हुए दिल्ली ने बाजी मारी. इस सेट में सबसे पहली बोली इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले पर लगी. 30 लाख की बेस प्राइस वाली डंकले को गुजरात जायंट्स ने 60 लाख में खरीदा.

शेफाली वर्मा को भी मिली अच्छी रकम

WPL Auction

ऑक्शन (WPL Auction) के तीसरे सेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाने वाली टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) भी शामिल रही. हाल ही में भारत को अंडर-19 का खिताब दिलाने वाली शेफाली के लिए दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई. आखिरी में दिल्ली ने 2 करोड़ में इस धाकड़ खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा दिल्ली ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये खर्च कर ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा कप्तान मैग लेनिंग को भी अपने साथ जोड़ा.

यह भी पढ़ें : स्मृति मंधाना के लिए RCB ने की पैसों की बरसात, दिग्गज कप्तान की हुई खाली हाथ वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *