Amit Shah द्वारा नीतीश कुमार को धोखेबाज कहने पर भड़की जदयू, ललन सिंह ने कहा -बीजेपी ने घोंपा मुख्यमंत्री की पीठ में छुरा

JDU Counters Attack on Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस समय बिहार दौरे पर हैं. कल शुक्रवार को दौरे का पहला दिन था. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया में आयोजित जन भावना महासभा को संबोधित करते हुए राज्य के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने नीतीश को राजनीति में धोखा देने वाला बताया था. अमित शाह के इस बयान पर जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने पलटवार करते हुए उनपर तीखा हमला किया है.
प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं-जदयू
जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अमित शाह (Amit Shah) पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि- “पार्टी को उनसे किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है. बीजेपी ने नीतीश कुमार के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. उन्होंने कहा कि- अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित कर 2024 में ‘भाजपा मुक्त भारत’ का केंद्र बिहार में ही होगा.”
गृहमंत्री ने अपने भाषण के दौरान राज्य में भ्रष्टाचार, अपराध और महागठबंधन को लेकर निशाना साधा था. इसका जवाब देते हुए ललन सिंह ने कहा कि- “बीजेपी और गृहमंत्री ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार को परिभाषित किया है. उन्होंने कहा कि- जब कोई उनके साथ होता है तो वह बेदाग होता है. वहीं, उनसे अलग होते ही वह भ्रष्टाचारी बन जाता है.”
गृहमंत्री को दी ये नसीहत
ललन सिंह ने आगे अमित शाह (Amit Shah) और केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि-” इनके द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों को किया जा रहा दुरुपयोग चिंता का विषय है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जांच एजेंसियों से नहीं डरने वाले है.” वहीं, नीतीश को सत्ता का लालची बताए जाने वाले बयान पर जदयू अध्यक्ष ने कहा कि- “मुख्यमंत्री को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. बिहार की जनता उन्हें 2005 से अपना प्रमाण पत्र दे रही है. दूसरों पर आरोप लगाने से पहले गृहमंत्री को अपने अंदर झांकना चाहिए, कि क्यों पिछले कुछ सालों में बीजेपी की सभी सहयोगी पार्टियों ने उनसे क्यों नाता तोड़ लिया.”
अमित शाह ने कही थी ये बात
पूर्णिया में आयोजित ‘जन भावना महासभा’ को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा था. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि- “उनके इस दौरे से लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पेट में दर्द हो रहा है. नीतीश हमें धोखा देकर लालू के गोदी में जा बैठे हैं.
उन्होंने कहा कि- प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश आरजेडी और कांग्रेस के साथ गए हैं. नीतीश ने राजनीति में कई लोगों को धोखा दिया है.” उन्होंने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा था कि- “इस तरह सत्ता के स्वार्थ में दल-बदल करके नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या, बिहार में सरकार चल सकती है क्या? लालू जी सुनिए, नीतीश कल आपको धोखा दे देंगे.”
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को उसी के भाषा में जवाब देंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कश्मीर और 370 को लेकर उठाया था भारत पर सवाल