April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जसप्रीत बुमराह ने शुरू की नेट में गेंदबाजी, इस सीरीज में करेंगे वापसी

0
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है. चोट की वजह से बुमराह एनसीए में ही रिहैब कर रहे थे और ख़बरों की माने तो, अब उन्होंने गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रह सकते हैं.

लंबे समय से हैं मैदान से दूर

Jasprit Bumrah

बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रेक लिया था. एशिया कप में उनकी वापसी होनी थी लेकिन बैक इंजरी के कारण एशिया कप में भी टीम का हिस्सा नहीं हो पाए थे. उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलु सीरीज में वापसी की. लेकिन, कुछ ही मैचों के बाद वो फिर से चोटिल हो गए. जिसके कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप भी मिस करना पड़ा.

उसके बाद उन्हें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. लेकिन उसके बाद एनसीए (NCA) के स्पोर्ट्स साइंस विंग नितिन पटेल की निगरानी में मुंबई में गेंदबाजी टेस्ट के दौरान ये चीज निकलकर सामने आई कि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं. हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है.

बुमराह ने गेंदबाजी करनी कर दी है शुरू

Jasprit Bumrah

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी अच्छी तरह से प्रोग्रेस कर रहे हैं. अगर उन्हें दोबारा दिक्कत नहीं होती है तो फिर वो आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए फिट करार दिए जाएंग. सोर्स ने कहा ‘हां बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. उम्मीद करते हैं कि सब ठीक होगा और वो फिट करार दिए जाएंगे.’

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल की जाने की उम्मीद है. देखने वाली बात होगी वो खेल पाते हैं या नहीं.

 

यह भी पढ़ें : “मुझे भरोसा था कि मै बड़ा स्कोर बनाउंगा”, शुभमन गिल ने अपनी रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *