March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में खड़ा किया एक नया कीर्तिमान, टुटा भुवनेश्वर कुमार का 8 साल पुराना रिकॉर्ड

0
Jasprit Bumrah

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में जारी टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभाल रहे हैं. कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके प्रदर्शन में एक अलग ही निखार देखने को मिला है. पहले तो उन्होंने बल्लेबाजी में अपने तेवर दिखाए. उसके बाद गेंदबाजी में भी पहली पारी में 3 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया. इसी के साथ उन्होंने (Jasprit Bumrah) एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है.

भुवी के 8 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

Jasprit Bumrah

इंग्लैंड की पारी में शुरूआती तीनों विकेट कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने नाम की. इसी के साथ उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के एक 8 साल पुराने रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस सीरीज में वो अभी तक 21 विकेट ले चुके हैं.

इसी के साथ वो इंग्लैंड में एक सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज था. भुवी ने साल 2014 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 19 विकेट चटकाए थे. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जहीर खान (18) और चौथे स्थान पर इशांत शर्मा (18) मौजूद है.

सीरीज जीतने के बिलकुल करीब है भारतीय टीम

Jasprit Bumrah

सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे चगल रही भारतीय टीम एजबेस्टन में जारी मुकाबले में भी मेहमान टीम के ऊपर पूरी तरह से दवाब बनाए हुई है. ताजा खबर मिलने तक खेल के चौथे दिन भारतीय टीम की कुल बढ़त 300 रनों के पार पहुँच चुकी है. और उनके 6 विकेट अभी भी शेष है.

इससे पहले भारतीय टीम ने ऋषभ पन्त और रविन्द्र जडेजा की शानदार शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 416 रन बनाये थे. जवाब में इंग्लिश टीम जॉनी बेयरस्टो की शानदार शतकीय पारी के बावजूद 284 रनों पर सिमट गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *