Jasprit Bumrah बने वनडे क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज , पाकिस्तानी खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

IND vs ENG: लंदन के द ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मिली 10 विकेट की शानदार जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का सबसे बड़ा योगदान रहा. बुमराह ने पहले ओवर से ही इंग्लिश बल्लेबाजों के ऊपर अपना दवदबा बनाए रखा. और, मैच में उन्होंने कुल 6 विकेट झटकें. जिसका फायदा उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी हुआ हैं. बुमराह (Jasprit Bumrah) अब वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.
जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज
मंगलवार को खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए केवल 19 रन खर्च कर 6 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया. इसी के दम पर उन्होंने आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट और शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर अपना कब्ज़ा कर लिया. इस मैच से पहले बुमराह तीसरे स्थान पर थे. लेकिन अब ट्रेंट बोल्ट पहले से दूसरे और शाहीन अफरीदी दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं. बुमराह के खाते में 718 रेटिंग प्वाइंट्स हैं.
टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय
जसप्रीत बुमराह के अलावा भारतीय टीम का कोई भी गेंदबाज टॉप-10 में भी शामिल नहीं है. उनके बाद स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का नंबर आता हैं. चहल 20वें पायदान पर हैं. मोहम्मद शमी 23वें और भुवनेश्वर कुमार 24वें स्थान पर हैं. बात अगर ऑलराउंडर्स की करें तो, एक भी भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल नहीं है. रविन्द्र जडेजा 14वें पायदान पर हैं. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी टॉप-20 में भी नहीं है.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, स्टार बल्लेबाज हो सकता है मैच से बाहर