चोट की वजह से इंग्लैंड का स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर, टीम इंडिया के खिलाफ भी वापसी दिख रही है मुश्किल

ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कूछ ही घंटों में शुरू होने वाली है. हालाँकि उससे पहले इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) टखने की चोट के कारन इस मैच से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद उनकी जगह जैमी ओवर्टन को इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके पदार्पण का मौका दिया गया हैं. इसकी जानकारी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच से पूर्व संध्या पर अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा करने के समय दी.
टखने की चोट के कारण बाहर हुए एंडरसन
बेन स्टोक्स के बयान के मुताबिक़, जेम्स एंडरसन (James Anderson) का टखना सुजा हुआ था. जिसके कारण इंग्लिश टीम ने इस मुकाबले में उन्हें आराम देने का फैसला किया. हालाँकि उनकी इस चोट की गंभीरता का पता स्कैन करने के बाद ही पता चल पायेगा. लेकिन, इंग्लैंड की टीम यही उम्मीद लगा रही होगी कि, उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर ना हो.
इस सीरीज के तुरंत बाद इंग्लिश टीम को 1 जुलाई से शुरू हो रहे भारतीय टीम के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने एकमात्र टेस्ट मुकाबले में हिस्सा लेना है. ऐसे में एंडरसन (James Anderson) की चोट उनके लिए मुश्किले बढ़ा सकती है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से पिछड़ी हुई है और वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने की तरफ देखेगी.
जैमी ओवर्टन करेंगे अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण
चोटिल एंडरसन (James Anderson) की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के लिए जैमी ओवर्टन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले हैं. 28 वर्षीय बॉलिंग ऑलराउंडर ओवर्टन को घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे पहली बार खेलते नजर आएंगे. जैमी ओवर्टन ने अभी तक खेले 82 फर्स्ट क्लास मैचों में 206 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 57 विकेट दर्ज हैं और वे बल्ले से 2500 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं. इंग्लिश टीम शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है.