Jailer Movie Release Live : थलाइवा को 2 साल बाद बड़े पर्दे पर देख झूम उठे फैंस, रजनीकांत के दमदार एक्शन ने जीता लोगों का दिल

Jailer Movie Release : आज 10 अगस्त का दिन है फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि 10 अगस्त को फिल्म जेलर रिलीज हो चुकी है. थलाइवा रजनीकांत (Rajnikant) का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. दो सालों बाद रजनीकांत ने जेलर बनकर स्क्रीन पर वापसी की है. लोगों की एक्साइटमेंट पीक पर है.
खबरें आ रही हैं कि रजनीकांत के फैंस थियेटर्स के बाहर पटाखे जला रहे हैं और रजनीकांत के बड़े-बड़े पोस्टर्स को दूध से नहला रहे हैं इसके साथ ही लोगों ने जेलर (Jailer) करे पोस्टर के नीचे नारियल भी तोड़े. इंडिया ही नहीं कैनेडा में भी फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. लोग थिएटर्स के बाहर डांस करके अपनी खुशी जाहिर करते नजर आए.
कई भाषाओं में होगी रिलीज
बता दें कि जेलर (Jailer) की रिलीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था आखिरकार वो दिन आ ही गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये पूरी फिल्म ओरिजनली तमिल में बनी है. इसे हिंदी और बाकी दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया गया है. इस फिल्म को नेल्सन दिलीप कुमार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), योगी बाबू (Yogi Babu), जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff), मोहनलाल (Mohanlal), विनायकन जैसे कई दिग्गज स्टार्स हैं.
रिलीज से पहले ही की करोड़ो की कमाई
इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि जेलर को लेकर फैंस में किस कदर क्रेज है. खबरों की मानें तो जेलर ने इंडिया में प्री-बुकिंग के जरिए 14.18 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म के तमिल वर्जन ने 5,91,221 टिकटों की बिक्री की है. इससे 12.82 करोड़ का प्रॉफिट मिला. इसका फिल्म के तेलुगू वर्जन ने 77,554 टिकटों की सेल की, जिससे एडवांस बुकिंग ने 1.35 करोड़ कमाए.
ये तो हम सभी जानते हैं कि साउथ में रजनीकांत को भगवान माना जाता है. ऐसे में उनकी फिल्म रिलीज हो तो काफी कुछ खास होता है. इस बार फिल्म रिलीज होने की डेट यानी 10 अगस्त को चेन्नई और बेंगलुरू में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. अब उम्मीद ये जताई जा रही है कि ये फिल्म सुपर डुपर हिट होने वाली है. हालांकि ये तो देखने वाली बात होगी कि फिल्म कितनी कमाई करेगी.
यह भी पढ़ें : Manisha Rani : बिग बॉस के बाद बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है मनीषा रानी, एकसाथ पांच फिल्मों का मिला ऑफर…