April 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हैदराबाद के खिलाफ रहेगी आरसीबी की अग्निपरीक्षा, जाने कब और कहाँ देखे मैच

0
SRH vs RCB

SRH vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन (IPL 2023) अब अपने आखिरी दौर में पहुँच चुका है. ग्रुप स्टेज के केवल 6 मुकाबले ही बचे हुए हैं लेकिन अभी तक प्लेऑफ की स्थिति साफ़ नहीं हो पायी है. इसी कड़ी में सीजन का 65वां मुकाबला गुरूवार को सनराईजर्स हैदराबाद और रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) के बीच खेला जाएगा.

जहां दक्षिण अफ्रीका के 2 दिग्गज खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस और एडेन मारक्रम एक दुसरे के आमने सामने होगे. आपको बता दें कि आरसीबी की कप्तानी डूप्लेसिस के हाथों में हैं. वही, हैदराबाद की कमान मारक्रम संभाल रहे हैं.

आरसीबी के लिए करो या मरो का मुकाबला

इस टूर्नामेंट में आरसीबी ने 12 मैचों में 6 मैच जीते हैं और 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. बैंगलोर के इस समय 12 अंक हैं और वो प्वाइंट्स टेवल में नंबर 5 पर बनी हुई है. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ खेला जाने वाला यह मुकाबला (SRH vs RCB) आरसीबी के लिए काफी अहम् रहने वाला है.

आरसीबी के लिए एसआरएच के खिलाफ जीत बेहद जरूरी है, क्योंकि इस जीत से आरसीबी प्लेऑफ की ओर एक कदम आगे बढ़ाएगी. वही अगर बैंगलोर की टीम यह मैच हार जाती है तो उनके लिए प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो जायेगी. इसके बाद उन्हें आखिरी मुकाबले में एक बड़ी जीत हासिल करनी होगी साथ ही उन्हें बाकी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा.

जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी बैंगलोर

आरसीबी की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ एक एकतरफा जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों ने राजस्थान को केवल 59 रनों पर ढेर कर दिया था, जिससे टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा और वो अपने इस प्रदर्शन को हैदराबाद के खिलाफ (SRH vs RCB) भी जारी रखने की कोशिश करेंगे.

हालाँकि इसके लिए टीम को अपने बल्लेबाजों से एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. कप्तान डूप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली, उपरी क्रम में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन टीम के मध्यक्रम ने अभी तक निराश ही किया है.

जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी हैदराबाद

वही, बात अगर हैदराबाद की करें तो, की टीम 12 मैचों में से सिर्फ 4 मैच जीत पाई है जबकि उसे 8 मैचों में हार नसीब हुई है. इस समय टीम के 8 प्वाइंट्स हैं. वो अंक तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है और प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गयी है. ऐसे में हैदराबाद की टीम इस मैच में जीत हासिल कर अपनी विदाई को सुखद बनाना चाहेगी.

एसआरएच का पलड़ा रहा है भारी

हैदराबाद और आरसीबी (SRH vs RCB) के बीच इस सीजन में यह पहली भिडंत होगी. आपको बात दें कि IPL के पिछले सीजन से टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है. जिसके बाद से कुछ ऐसी टीमें हो गई है, जो एक सीजन में एक ही बार आमना-सामना करती है. हालांकि पहले एक टीम की दूसरी टीम से दो बार भिड़ंत होती थी.

वही दोनों टीमों के बीच खेले गए ओवरऑल मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद का पलड़ा थोडा सा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमे आरसीबी ने 9 मैचों में जीत हासिल की है. वही हैदराबाद ने 12 मुकबले अपने नाम किये है. एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.

स्पिन गेंदबाजों का रह सकता है दबदबा

दोनों टीमों (SRH vs RCB) के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. यहाँ की पिच धीमी है. जिस कारण इस मैदान पर स्पिनर्स एक अहम भूमिका निभाएंगे. यहां कि पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए काफी मददगार होती है. हालांकि, जब बल्लेबाज बीच में कुछ समय बिताते हैं तो पिच पर रन बनाना आसान होता है.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

अगर आपका प्लान इस मैच (SRH vs RCB) को लाइव देखने का है तो तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रुख कर सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल इस मुकाबले का सीधा प्रसारण करेंगे. इसके अलावा अगर आप मोबाईल या डिजिटल माध्यम पर यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो आप Jio Cinema एप पर फ्री में देख सकते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपको पंजाबी, भोजपुरी और तमिल समेत कई अन्य भाषा में कॉमेंट्री भी सुनने को मिलेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराईजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), एनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मार्कंडे, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, फजल-हक-फारूकी, टी नटराजन

रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर :  विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें : सौरव गांगुली की बढाई गई सुरक्षा, पश्चिम बंगाल सरकार का फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *