April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी मुंबई और हैदराबाद, जाने कब, कहाँ और कैसे देखे मैच

0
SRH vs MI

IPL 2023 में महा-संग्राम में एक पर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी कड़ी में टूर्नामेंट के 25वें मुकाबले में सनराईजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) की टीमें 18 अप्रैल को एक दुसरे से भिड़ेंगी. शुरूआती 2 मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद दोनों टीमों ने अपने अगले 2 मुकाबले जीतकर शानदार वापसी की है. ऐसे में दोनों टीमों (SRH vs MI) की नजर जीत की हैट्रिक लगाने के ऊपर रहेगी.

फॉर्म में लौटे सूर्या और ईशान

SRH vs MI

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई के लिए एक अच्छी खबर यह है कि टीम के दोनों स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने फॉर्म में वापसी कर ली है. कोलकाता के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में सूर्या ने 25 गेंदों पर 43 रनों की आकर्षक पारी खेली थी.

ईशान किशन की आक्रामक पारी भी लाजवाब थी. उन्होंने 25 गेंदों पर 58 रन बनाए. ऐसे में मुंबई की टीम हैदराबाद (SRH vs MI) के खिलाफ भी इन दोनों से इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद करेगा.

हैरी ब्रूक को रोकना नहीं रहेगा आसान

SRH vs MI

बात अगर हैदराबाद की करें तो, सनराइजर्स को हैरी ब्रूक और राहुल त्रिपाठी के रूप में दो नए नायक मिले हैं जिन्होंने उसके पिछली दो जीत में अहम भूमिका निभाई. ब्रूक ने जहां आखिरकार अपेक्षाओं पर खड़ा उतरते हुए नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक जमाया वहीं त्रिपाठी ने पंजाब के खिलाफ जीत में 48 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली. ऐसे में मुंबई की अनुभवहीन गेंदबाजी क्रम को इनसे पार पाना बिलकुल आसान नहीं रहेगा.

दो जुड़वां भाई के बीच भिडंत

SRH vs MI

आपको बता दें कि इस मैच (SRH vs MI) में दो जुड़वां भाई मार्को और डुआन भी आमने सामने हो सकते हैं. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मार्को जानसन आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं, जबकि उनके भाई डुआन जानसन ने 22वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया है.

रन बनाना नहीं रहेगा आसान

SRH vs MI

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (SRH vs MI) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. यहाँ की पिच  धीमी है. जिस कारण इस मैदान पर स्पिनर्स एक अहम भूमिका निभाएंगे. यहां कि पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए काफी मददगार होती है. हालांकि, जब बल्लेबाज बीच में कुछ समय बिताते हैं तो पिच पर रन बनाना आसान होता है.

यहाँ देखें मैच का लाइव प्रसारण

SRH vs MI

दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए मुकाबलों (SRH vs MI) की बात करें तो, दोनों टीमों का पलड़ा अभी तक बराबर ही रहा है. दोनों टीमों 19 बार एक दुसरे के आमने-सामने हुई है. जिसमें मुंबई ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वही हैदराबाद ने 9 मैचों को अपने नाम किया था.  मुंबई इंडियंस बनाम सनराईजर्स हैदराबाद मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

SRH vs MI

सनराईजर्स हैदराबाद : हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, रितिक शौकीन, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ, जेसन बेहरेनडॉर्फ.

यह भी पढ़ें : राजस्थान ने गुजरात से लिया फाइनल में मिली हार का बदला, मुकाबले में 7 विकेट से दी मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *