March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राजस्थान और लखनऊ के बीच टेबल टॉपर बनने की लड़ाई, जाने कब और कहाँ देखें मुकाबला

0
RR vs LSG

RR vs LSG : आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) का रोमांच अब अपने चरम पर पहुँच गया है. इसी कड़ी में सीजन का 26वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 19 अप्रैल को खेला जाना है. राजस्थान की कप्तानी जहां संजू सैमसन के हाथों में हैं. वही, लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं.

टेबल में टॉप पर काबिज हैं राजस्थान

RR vs LSG

दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में अभी तक काफी शानदार रहा है. राजस्थान ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी, जिसके बाद उन्हें अगले मुकाबले में हार का सामना करना पडा. लेकिन उसके बाद आरआर की टीम ने लगातार तीन मुकाबले अपने नाम कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपना कब्जा जमाया हुआ है.

गुजरात के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में राजस्थान ने कप्तान सैमसन और शिमरोन हेटमायर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर हारी हुई बाजी अपने नाम की थी. ऐसे में वो लखनऊ के खिलाफ (RR vs LSG) मैच में भी अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे.

शानदार फॉर्म में चल रही है लखनऊ

RR vs LSG

बात अगर लखनऊ की करें तो, लखनऊ ने अपने 5 मैचों में तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दुसरे स्थान पर है. ऐसे में लखनऊ की टीम इस मैच (RR vs LSG) को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँचने की कोशिश करेगी.

तेज गेंदबाज बरपा सकते हैं कहर

RR vs LSG

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए बहुत शानदार है. हालांकि शुरूआती ओवरों में यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रहती है. पिच पर हल्की हरी घास से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और गेंद स्विंग भी होती है. मार्क वुड जैसा गेंदबाज इस पिच पर शानदार साबित हो सकते हैं.

राजस्थान का पलड़ा रहा है भारी

RR vs LSG

दोनों टीमों (RR vs LSG) के बीच अभी खेले गए मुकाबलों में राजस्थान का पलड़ा पूरी तरह से हावी रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में राजस्थान ने लखनऊ को धूल चटाई है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

RR vs LSG

आपको बता दें कि भारत में आईपीएल के लाइव प्रसारण का आनंद आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर भी की जा रही है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

RR vs LSG

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रूव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

लखनऊ सुपर जायन्ट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रूणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वूड, रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़ें : मैक्सवेल और डूप्लेसिस की तूफानी पारी भी नहीं बचा पायी आरसीबी की हार, चेन्नई ने 8 रनों से जीता मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *