April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गुजरात को हराकर राजस्थान के पास रहेगा टॉप पर पहुँचने का मौका, जाने कब और कहाँ देखें मैच

0
RR vs GT

RR vs GT : IPL 2023 में प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गयी है. अंतिम चार में जगह बनाने की होड़ में 7 टीमें शामिल है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीजन का 48वां मुकाबला पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटन्स और उपविजेता राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा है.

गुजराट की टीम 9 मैचों के बाद 6 जीत और 3 हार के साथ 12 अंक लेकर नंबर 1 पर मौजूद है. तो वहीं राजस्थान की टीम 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ नंबर 4 पर बनी हुई है. ऐसे में राजस्थान के पास इस मैच (RR vs GT ) में गुजरात को हराकर नंबर 1 पर पहुंचने का मौका होगा क्योंकि राजस्थान की नेट रनरेट गुजरात से अच्छी है.

अपना पिछला मुकाबला हार के आ रही है दोनों टीमें

RR vs GT

इस सीजन में दोनों टीमों (RR vs GT ) के बीच यह दूसरी भिडंत होगी. इससे पहले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेट्मायर की दमदार बल्लेबाजी के दम पर गुजरात को 3 विकेट से हराकर पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला लिया था.

ऐसे में हार्दिक पांड्या की सेना इस मैच में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.  गुजरात और राजस्थान दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला हार का यहाँ आ रही है. गुजरात को  दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि राजस्थान को मुंबई इंडियंस ने मात दी थी.

टेबल टॉपर बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी राजस्थान

RR vs GT

मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में राजस्थान के युवा बल्लेबाज यसस्वी जैसवाल ने ताबड़तोड़ शतक लगाया था. हालांकि टीम के बाकी बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. वही टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा था.

मुंबई के बल्लेबाज टीम डेविड ने जैसन होल्डर के आखिरी ओवर में तीन लगातार छक्के जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई थी, वही पिछले कुछ मैचों ने हेट्मायर और कप्तान सैमसन का बल्ला भी खामोश ही रहा है. जो कि टीम के लिए एक चिंता का कारण बनी हुई है. ऐसे में गुजरात के खिलाफ अपने घरेलु मैदान पर राजस्थान की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटने की कोशिश करेगी.

शानदार फॉर्म में चल रही है गुजरात

RR vs GT

वही बात अगर गुजरात की करें तो, दिल्ली के खिलाफ पीछे मुकाबले को निकला दिया जाए तो टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है. शुभमन गिल, कप्तान हार्दिक पांड्या और विजय शंकर जैसे बल्लेबाजों ने बेहतरीन फॉर्म दिखाई है. वही डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर के बल्ले से भी जमकर रन निकले हैं.

राशिद खान और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज गेंदबाजों की मौजूदिगी में टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी काफी मजबूत नजर आ रहा है. दिल्ली के खिलाफ शमी ने नयी गेंद से कहर बरपाते हुए पॉवरप्ले में ही 4 विकेट झटक लिए थे. ऐसे में उनसे एक फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

हाई स्क्वोरिंग मुकाबले की रहेगी उम्मीद

RR vs GT

राजस्थान और गुजरात के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. यहाँ की पिच पर बल्लेबाजों के लिए मददगार है. यहां बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं जिसके चलते हाई स्कोरिंग मैच देखने के लिए मिलते हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी शुरूआत में मदद मिल सकती है.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

RR vs GT

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हो. आपकों बता दें कि किसी भी सिम/नेटवर्क का मोबाइल यूजर्स जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर फ्री में मैच का आनंद उठा सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

RR vs GT

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जैसन होल्डर, युज्वेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन

गुजरात टाइटन्स: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मो शमी, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल

यह भी पढ़ें : मुंबई ने पंजाब को हराकर रचा इतिहास, टीम की जीत में चमके सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *