April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विराट कोहली और डूप्लेसिस की आंधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, लगातार 11वें सीजन में हुई हार के साथ शुरुआत

0
RCB vs MI
RCB vs MI : IPL इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस की लगातार 11वें सीजन मे हार के साथ शुरुआत हुई. बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मे तीन सालों के लम्बे समय के बाद आईपीएल की वापसी हुई और विराट कोहली (Virat Kohli) की तूफानी बल्लेबाजी देख फैन्स को इसका लुफ्त उठाने का भी भरपूर मौका मिला.
आरसीबी की टीम एक बार फिर मुंबई के ऊपर हावी रही और IPL 2023 के इस पांचवें मुकाबले को एकतरफा अंदाज मे 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच (RCB vs MI) मे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम खराब शुरआत के बाद भी 171 रन बनाने मे सफल रही लेकिन विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने इस लक्ष्य को 22 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया.

तिलक वर्मा ने बचायी मुंबई की लाज

RCB vs MI

RCB vs MI : आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ओस की स्थिति को ध्यान मे रखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. मुंबई का शीर्ष क्रम पूरी तरह से फेल रहा और टीम ने अपने शुरुआती 4 विकेट केवल 48 रनों पर ही गवां दिए. सूर्यकुमार यादव 15 रन और इशान किशन 10 रन बनाकर आउट हुए. वही, कप्तान रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन दहाई के आंकडें को भी छु पाए.
यहाँ से तिलक वर्मा ने अपना डेब्यू मैच खेल रहे नेहाल वधेरा के साथ 50 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 100 रनों के करीब पहुंचाया. नेहाल 22 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन तिलक संकटमोचक की तरह पिच पर डटे रहे और केवल 46 गेंदों पर 84 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने अपनी इस पारी मे 9 चौके और 4 छक्के लगाए. आरसीबी की तरफ से करण शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए.

विराट और प्लेसिस के नतमस्तक हुई मुंबई

RCB vs MI

RCB vs MI : वैसे तो चिन्नास्वामी की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित रही है. इसके बावजूद मुंबई की गेंदबाजी को देखते हुए इस मैच के रोमांचक होने की उम्मीद लगाई जा रही थी. लेकिन विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लक्ष्य को बौना साबित कर दिया.

जॉफ्रा आर्चर हो या पीयूष चावला, दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई के किसी भी गेंदबाज को नही बक्शा और पहले विकेट के लिए  148 रनों की साझेदारी कर मुंबई को मुकाबले से बाहर कर दिया. डुप्लेसि 43 गेंदों पर 73 रन बनाकर आउट हुए. विराट अंत तक जमे रहे और 49  गेंदों पर  82  रनों की नाबाद पारी खेली. विराट ने छक्का लगाकर मैच का अंत किया और अपनी पारी मे  6 चौके और 5 छक्के लगाए. मैक्सवेल ने 3 गेंदों मे 2 छक्के लगाए और 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें : IPL 2023 के पांचवें मुकाबले में रोहित शर्मा के सामने होंगे विराट कोहली, जाने कब और कहाँ देखे मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *