RCB vs MI : आईपीएल 2023 को शुरू हुए केवल 2 दिन ही हुए हैं और इसका रोमांच अपने चरम पर पहुँच गया है. फैंस को अब सीजन के तीसरे ही दिन 2 और रोमांचक मुकाबले का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस मेगा लीग के 16वें संस्करण में रविवार, 2 अप्रैल को पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.
वही, दूसरे मुकाबले रोहित शर्मा का सामना विराट कोहली के साथ होगा. लीग की सबसे चर्चित टीम रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर और सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच IPL 2023 का यह पाचवां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

जोरदार मुकाबले की रहेगी उम्मीद
RCB vs MI : मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में काफी निराशाजनक रहा था. पॉइंट्स टेबल में एमआई की टीम बीते सीजन में मुंबई की टीम 14 में से चार मैच ही जीत पाई थी. जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर होने से मुंबई को बड़ा झटका है. हालांकि, जोफ्रा आर्चर की वापसी उन्हें थोड़ी राहत जरुर देगी.
इसके अलावा टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों की मौजूदिगी से मुंबई की टीम इसबार काफी मजबूत नजर आ रही है. वही, आरसीबी ने की टीम ने पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. बीते तीन सीजन से बेंगलोर की टीम लगातार प्लेऑफ में पहुंची है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा.
हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के ओवर ऑल आंकड़ें देखे जाएं तो मुबंई का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 30 मैच खेले गए हैं जिनमें आरसीबी ने 13 और मुंबई ने 17 मैच जीते हैं. लेकिन पिछले 5 मैचों को अगर देखा जाए तो मुंबई की टीम सिर्फ एक मुकाबला जीत पाई है.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच
आपकों बता दें कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है. गेंदबाजों के लिए यह पिच कब्रगाह जैसी है. बेंगलुरु में पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है. ऐसे में फैंस को एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (RCB vs MI) शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस का समय 7 बजे का है.
लाइव प्रसारण देखने के लिए अपनाएँ यह तरीका
आपको बता दें कि भारत में आईपीएल 2023 के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर आप इस मैच (RCB vs MI) का लुफ्त उठा सकते हैं. वही, अगर इस मैच का आनंद आप फ्री में उठाना चाहते हैं तो आपको बता दूँ कि जिओ टीवी पर भी आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण किया जाएगा. और इसे देखने के लिए आपको कोई फीस भी नहीं चुकानी पड़ेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डू (प्लेसिस कप्तान), फिन एलन, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, माइक ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहहबाज अहमद, हर्षल पटेल, करन शर्मा, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान, जेसन बेहनडॉर्फ.
यह भी पढ़ें : IPL 2023 : ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छूए एमएस धोनी के पैर, फैंस कर रह जमकर तारीफ़