April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पंजाब और राजस्थान के बीच सम्मान की लड़ाई, जाने कब और कहाँ देखें मैच

0
PBKS vs RR

PBKS vs RR : IPL 2023 के ग्रुप स्टेज में अब केवल 5 ही मुकाबले बाकी रह गए हैं लेकिन अभी तक प्लेऑफ की स्थिति पूरी तरह से साफ़ नहीं हो पाई है. इसी कड़ी में सीजन का 66वां मुकाबला शुक्रवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच है. साथ ही  प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों को यह मैच जीतना हर हाल में जरूरी है.

वही हारने वाली टीम का सफ़र यही समाप्त हो जाएगा. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि यह मैच जीतकर दोनों में से कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई कर जायेगी. इस जीत के बाद भी उन्हें बाकी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा और अगर यह संभव नहीं हो पाता है तो दोनों टीमे कम से कम अपने सफर का अंत जीत के साथ जरूर करना चाहेगी.

बाहर होने के कगार पर खड़ी है दोनों टीमें

PBKS vs RR

राजस्थान और पंजाब (PBKS vs RR) दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक 13-13 मुकबले खेले है. जिसमे उन्हें 6 मैचों में जीत मिली है वही 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि नेट रन रेट बेहतर होने के कारण अंक तालिका में राजस्थान की टीम छठे तो वही पंजाब की टीम आठवे पायदान पर है.

पंजाब के गेंदबाजों पर रहेगा दवाब

PBKS vs RR

पंजाब और राजस्थान (PBKS vs RR) दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में 15 रनों से हार झेलनी पड़ी है. इस मैच में पंजाब के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. आपको बता दें कि दिल्ली के खिलाफ मैच में सैम करण के अलावा पंजाब का कोई भी गेंदबाज विकेट चटका पाने में कामयाब नहीं हो पाया था और दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया था.

हालाँकि बल्लेबाजी में लियाम लिविंगटोन ने 94 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा दिया था लेकिन बाकी बल्लेबाजों से बेहतर सहयोग नहीं मिलने के कारण वो जीत दिला पाने में कामयाब नहीं हो पाए थे. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में शिखर धवन की नेतृत्व में पंजाब की टीम एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

पिछले हार का बदला लेने उतरेगी राजस्थान

PBKS vs RR

वही, बात अगर राजस्थान की करें तो, पिछले साल की उपविजेता रही संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम ने इस सीजन में भी बेहतरीन शुरुआत की थी और शुरुआती 5 मुकाबलों में से 4 मुकाबले अपने नाम किये थे. लेकिन उसके बाद आरआर की टीम अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख पायी और आखिरी के 8 मुकाबलों में से केवल 2 में ही जीत हासिल कर पायी.

आरसीबी के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में तो राजस्थान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 59 रनों पर ही ढेर हो गयी थी, जिसमे से 35 रन तो अकेले हेट्मायर के बल्ले से ही आये थे. इस मैच में राजस्थान की आधी टीम का खाता भी नहीं खुल पाया था, वही केवल 2 बल्लेबाज ही दहाई के आंकडें को पार कर पाये थे. ऐसे में राजस्थान के फैन्स को पंजाब के खिलाफ (PBKS vs RR) अपनी टीम से वापसी की उम्मीद रहेगी.

राजस्थान का पलड़ा रहा है भारी

इस सीजन में पंजाब और राजस्थान (PBKS vs RR) के बीच यह दूसरी भिडंत होगी, इससे पहले सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को मात दी थी. ऐसे में राजस्थान की टीम पिछले हर का बदला लेना चाहेगी. वही दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए ओवरऑल मुकाबले की बात करें तो, पंजाब के ऊपर राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के अभी तक 25 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमे राजस्थान ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि पंजाब की टीम 11 मुकाबले ही अपने नाम कर पायी है.

एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले की रहेगी उम्मीद

PBKS vs RR

पंजाब और राजस्थान (PBKS vs RR) के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. धर्मशाला के मैदान पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. हालांकि, हिमाचल में स्थित इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात भी होती है और रनों का अंबार लगता है.

आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली और पंजाब के बीच इसी मैदान पर एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखा गया था. जिसमे दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर तबाही मचाई थी. ऐसे में फैन्स को इस मैदान पर एक और हाई-वोल्टेज मुकाबले की उम्मीद रहेगी. इसके अलावा यहाँ पर ओस का भी एक अहम रोल रहता है. जिसके कारण दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की तरफ देखेगी.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

पंजाब और राजस्थान (PBKS vs RR) के बीच खेले जाने इस मुकाबले की लाइव प्रसारण देखने के लिए आप स्टार नेटवर्क की तरफ रुख सकते हैं. इसके अलावा मै आपकों बता दूँ कि इस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी 13 अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है. किसी भी नेटवर्क का यूजर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर फ्री में मैच देख सकता है

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

PBKS vs RR

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), जो रूट, ध्रूव जोरेल, शिमरन हेटमायर, आर अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युज्वेंद्र चहल

यह भी पढ़ें : केविन पीटरसन ने किया धोनी को ट्रोल, कहा- “मैं धोनी का पहला टेस्ट विकेट नहीं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *