April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

डबल हेडर के मुकाबले में पंजाब के सामने रहेगी आरसीबी की चुनौती, यहाँ जाने मैच से जुडी सभी बड़ी जानकारी

0
PBKS vs RCB

PBKS vs RCB : आईपीएल के इस 16वें सीजन में फैन्स को शनिवार और रविवार के अलावा गुरूवार 20 अप्रैल को भी डबल हेडर मुकाबले का रोमांच देखने को मिलेगा. दिन के पहले और सीजन के 27वें मुकाबले में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स (PBKS vs RCB) के साथ होगा. IPL 2023 में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक उतार चढ़ाव से भरा रहा है.

बैंगलोर ने सीजन की शुरुआत मुंबई के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ की थी लेकिन अगले 4 मैचों में आरसीबी केवल 1 मुकाबला ही अपने नाम कर सकी है. वहीं पंजाब किंग्स ने 5 मैचों में से अपने 3 मैच जीते हैं. अगला मुकाबला दोनों के लिए सीजन का छठा मुकाबला होगा जिसमें दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी.

गेंदबाजी बनी है आरसीबी के लिए सिरदर्द

PBKS vs RCB

टूर्नामेंट में आरसीबी के बल्लेबाजों का बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी तक लाजवाब रहा है. टीम के तीनों स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल शानदार फॉर्म में नजर आये हैं. लेकिन हमेशा की तरह गेंदबाजी टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है.

मोहम्मद सिराज के अलावा कोई भी गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं डाल पाया है. ऐसे में पंजाब के खिलाफ (PBKS vs RCB) टीम को गेंदबाजों से एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

प्रमुख खिलाड़ियों की चोट पंजाब को कर रही परेशान

PBKS vs RCB

बात अगर पंजाब किंग्स की करें तो, अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के नेतृत्व में टीम ने अभी तक अच्छा खेल दिखाया है. हालांकि टीम के प्रमुख खिलाड़ियों की चोट जरुर टीम के लिए सिरदर्द बनी हुई है. कप्तान धवन चोट के कारण पंजाब किंग्स के लिए आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. धवन के कंधे में चोट थी इस कारण ही वह इस मुकाबले से बाहर थे.

वही स्टार बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन सीजन के शुरू में टीम के साथ जुड़ गए थे लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अभी तक एक भी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए हैं. हालांकि आरसीबी के खिलाफ (PBKS vs RCB) दोनों खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद है.

हाई स्कोरिंग मुकाबले की रहेगी उम्मीद

PBKS vs RCB

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (PBKS vs RCB) पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. मोहाली की पिच पर हरी घास होती है इसलिए शुरुआत में ये तेज गेंदबाजों को मदद करती है, बाद में बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है.

पंजाब का पलड़ा रहा है भारी

IPL में पंजाब और बैंगलोर का 30 बार एक दूसरे से आमना-सामना हुआ है. इस लड़ाई में पंजाब की टीम बैंगलोर पर भारी पड़ी है. पंजाब ने 30 में से 17 मैच अपने नाम किए हैं जबकि बैंगलोर को 13 जीत के साथ संतोष करना पड़ा है.

यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण

दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मुकाबले (PBKS vs RCB) की लाइव प्रसारण देखने के लिए आप स्टार नेटवर्क की तरफ रुख सकते हैं. इसके अलावा मै आपकों बता दूँ कि इस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी 13 अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है. किसी भी नेटवर्क का यूजर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर फ्री में मैच देख सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

PBKS vs RCB

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (C) , प्रभसिमरन सिंह, मैट शॉर्ट, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (WK), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर

रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (WK), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाख विजय कुमार

यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम का हुआ एलान, कई दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *