April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाया आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, पंजाब को 56 रनों के बड़े अंतर से दी मात

0
PBKS vs LSG

PBKS vs LSG : मोहाली में खेले गए IPL 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराकर पिछली हार का बदला ले लिया. मैच में (PBKS vs LSG) पहले बलेबाजी करते हुए लखनऊ ने 5 विकेट पर 257 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया.

आईपीएल इतिहास का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. जवाब में पंजाब की टीम 201 रनों पर ऑलआउट हो गयी. मार्कस स्टोईनिस को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

काइल मेयर्स ने दी तूफानी शुरुआत

PBKS vs LSG

PBKS vs LSG : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ को काइल मेयर्स ने एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत दिलाई और कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर 3.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. राहुल कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर चलते बने. मेयर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 24 गेंदों में सात चौके और चार छक्कों की मदद से 54 रनों की तूफानी पारी खेली.

लखनऊ ने बनाया आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

PBKS vs LSG

PBKS vs LSG : यहाँ से युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी और मार्कस स्टोईनिस ने मिलकर टीम को आगे बढाया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 89 रन जोड़कर स्कोर को 163 तक पहुँचाया. बदोनी ने 24 गेंदों 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

उसके बाद निकोलस पूरण ने अपना रूतबा दिखाते हुए केवल 19 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. इस दौरान उन्होंने स्टोईनिस के साथ मिलकर 76 रन जोड़े. स्टोईनिस ने 40 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 72 रन बनाए.

पिछली हार का लिया बदला

PBKS vs LSG

PBKS vs LSG : लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. कप्तान शिखर धवन केवल 1 रन ही बना पाए. प्रभसिमरण सिंह भी 13 गेंदों में 9 रन बनाकर चलते बने. यहाँ से अथर्व तायडे ने सिकंदर रजा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 100 के पार पहुँचाया.

रजा 22 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. तायडे ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और 36 गेंदों में 66 रनों की तूफानी पारी खेली. लियाम लिविंगस्टोन ने 23 और सैम करन ने 21 रन बनाये. जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 21 रन बनाये. आखिरी के बल्लेबाज ज्यादा देर तक लड़ाई नहीं लड़ पाए और 1 गेंद शेष रहते ही पूरी टीम सिमट गयी.

 

यह भी पढ़ें : पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंची प्रियंका गांधी, पीएम पर तंज कसते हुए कहा- मेडल जीतने पर चाय के लिए बुलाते हैं तो अब क्यों नहीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *