April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुईस नियम से कोलकाता को हराकर किया विजयी आगाज, बारिश बाधित खेल में 7 रनों से दी मात

0
PBKS vs KKR

IPL 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकता नाईट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच खेला गया. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने केकेआर को  रन से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत के साथ की. मैच (PBKS vs KKR) में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में कोलकाता की टीम बारिश बाधित खेल में 16 ओवर में 7 विकेट पर 146  रन ही बना पायी. पंजाब ने डकवर्थ लुईस नियम से आईपीएल 2023 का दूसरा और टीम का पहला मैच अपने नाम कर लिया.

पंजाब किंग्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

PBKS vs KKR

PBKS vs KKR : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमरण सिंह ने केवल 12 गेदों पर 23 रन बनाकर ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. यहाँ से कप्तान शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की शानदार साझेदारी निभायी. राजपक्षे अपना अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद आउट हो गए. उन्होंने 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली.

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए जितेश शर्मा ने 11 गेंदों पर 21 रनों की छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली. कप्तान धवन 40 रन बनाकर 15वें ओवर में चौथे विकेट के रूप में आउट हुए. आखिरी ओवरों में सैम करन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. करन ने 17 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली. शाहरुख़ खान 1 रन बनाकर नाबाद रहे. कोलकाता की तारफ से टिम साऊदी ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए.

बारिश ने बिगाड़ा केकेआर का खेल

PBKS vs KKR

PBKS vs KKR : लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को अर्शदीप सिंह ने पारी के दूसरे ही ओवर में मनदीप सिंह और अनुकूल रॉय को आउट कर 2 बड़े झटके दिए. दोनों बल्लेबाज क्रमश: केवल 2 और 4 रन ही बना पाए. रहमनुल्लाह गुरबाज भी 22 रन बनाकर चलते बने. यहाँ से वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी कर टीम को 75 रनों तक पहुंचाया. राणा 24 रन बनाकर आउट हुए.

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह कुछ ख़ास नहीं कर पाए. आंद्रे रसल ने 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन बनाकर टीम को मैच में बनाए रखा. लेकिन पारी के 16वें ओवर के बाद खेल दुबारा शुरू नहीं हो पाया और कोलकाता की टीम डकवर्थ लुईस नियम के ताहत लक्ष्य से 7 रन पीछे रह गयी.

यह भी पढ़ें : IPL 2023 : ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छूए एमएस धोनी के पैर, फैंस कर रह जमकर तारीफ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *