April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

लिविंगस्टोन की ताबड़तोड़ पारी गयी बेकार, दिल्ली ने पंजाब को हराकर दिया गहरा जख्म

0
PBKS vs DC

PBKS vs DC : धर्मशाला के ख़ूबसूरत स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 15 रन से हार झेलनी पड़ी. अंतिम-4 की रेस में बने रहने के लिए पंजाब को यह मैच जीतना बेहद जरूरी था. मैच (PBKS vs DC) में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 213 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. जवाब में पंजाब की टीम 8 विकेट पर 198 रन ही बना सकी.

दिल्ली कैपिटल्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

PBKS vs DC

PBKS vs DC : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने लेकर बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में ताबड़तोड़ 94 रन जोड़े. वॉर्नर ने 31 गेंदों पर 46 रन बनाये. वही पृथ्वी ने 38 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली.

यहाँ से रिली रूसो ने मोर्चा संभाला और फिलिप साल्ट के साथ मिलकर ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को 200 रनों के पार पहुंचा दिया. रूसो ने मात्र 37 गेंदों पर 82 रन बनाये. वही साल्ट 14 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब की तरफ से दोनों विकेट सैम करण ने झटके.

लिविंगस्टोन की पारी गयी बेकार

PBKS vs DC

PBKS vs DC : विशाल से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. कप्तान धवन पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले इशांत शर्मा का शिकार बने . पिछले मैच के शतकवीर प्रभसिमरन भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अथर्वा तायड़े और लियम लिविंगस्टोन के बीच 78 रनों की साझेदारी हुई.

अथर्वा 55 के स्कोर पर रिटायर आउट हो गए. एक छोर पर लिविंगस्टोन खड़े रहे और चौके-छक्के मरते रहे लेकिन दुसरे छोर से उन्हें कोई ख़ास सहयोग नही मिल पाया. अंतिम ओवर में 33 रनों की दरकरार थी पहली तीन गेंदों पर लिविंगस्टोन ने अच्छा प्रयास किया लेकिन मुकाबले को जीता नहीं पाए. लिविंगस्टोन 94 रनों पर आउट हो गए और पंजाब ने यह मुकाबला 15 रनों से गंवा दिया.

यह भी पढ़ें : हैदराबाद के खिलाफ रहेगी आरसीबी की अग्निपरीक्षा, जाने कब और कहाँ देखे मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *