April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुंबई और बैंगलोर के बीच जंग में जम कर चढ़ेगा रंग, जाने कब और कहाँ देखें मैच

0
MI vs RCB

MI vs RCB : IPL 2023 के महासंग्राम में प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गयी है. सीजन के 53 मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी टीम अधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है. इसी कड़ी में सीजन का 54वां मुकाबला मंगलवार को आईपीएल इतिहास की 2 सबसे चर्चित टीमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा.

पिछली हार का बदला लेना चाहेगी मुंबई

MI vs RCB

आपको बता दें कि मुंबई और आरसीबी (MI vs RCB) के बीच इस सीजन में यह दूसरी भिडंत होगी. इससे पहले एम चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 8 विकेट से मात दी थी. इस मैच मे मुंबई ने बैंगलोर के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था.

जिसे आरसीबी के बल्लेबाजों ने 22 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया था. कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी कर मुकाबले को एकतरफा कर दिया था. ऐसे में रोहित शर्मा की पलटन अपने घरेलु मैदान पर पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.

बराबरी पर खड़ी है मुंबई और आरसीबी

MI vs RCB

अगर मुंबई और बैंगलोर के आईपीएल 2023 में अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीमे लगभग लगभग बराबरी पर ही हैं. बता दें कि आरसीबी ने 10 मुकाबले खेले हैं इस दौरान टीम को पांच में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

जबकि मुंबई ने भी 10 मैच खेले हैं जिनमे टीम को पांच में जीत और पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और दोनों टीमों के अंक 10-10 हैं. हालांकि आरसीबी का नेट रन रेट मुंबई से बेहतर है. जिसके कारण बैंगलोर पांचवें और मुंबई छठे पायदान पर है.

दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में मिली है हार

MI vs RCB

मुंबई और बैंगलोर दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई को जहां चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों झेलनी पड़ी थी. वही, बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था. ऐसे में इस मुकाबले (MI vs RCB) को जीतकर दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

हाई-स्कोरिंग मुकाबले की रहेगी उम्मीद

MI vs RCB

अगर बात हम वानखेड़े स्टेडियम की पिच की करें तो, यहाँ कि विकेट से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिलती है. अरब सागर से निकटता स्विंग गेंदबाजों को काफी मदद करती है, खासकर दिन के शुरुआती घंटों में यह मदद ज्यादा होती है. लाल मिट्टी की पिच होने के कारण यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल तो मिलता ही है साथ ही बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है.

नई गेंद से बल्लेबाजी करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। लेकिन जैसे खेल आगे बढ़ता है। वैसे पिच आसान होती जाती है और बल्लेबाजों के अनुकूल होती जाती है. मुंबई और आरसीबी दोनों टीमों की बल्लेबाजी शानदार चल रही है. ऐसे में फैन्स को एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले (MI vs RCB) का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

MI vs RCB

दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मुकाबले (MI vs RCB ) की लाइव प्रसारण देखने के लिए आप स्टार नेटवर्क की तरफ रुख सकते हैं. इसके अलावा मै आपकों बता दूँ कि इस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी 13 अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है. किसी भी नेटवर्क का यूजर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर फ्री में मैच देख सकता है.

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

MI vs RCB

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अरशद खान

रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिन्दु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें : युज्वेंद्र चहल बने आईपीएल इतिहास ने नए किंग, इस ख़ास मामले में की ड्वेन ब्रावों की बराबरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *