March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आईपीएल इतिहास की 2 सबसे सफल टीमों के बीच होगा तगड़ा मुकाबला, यहाँ जाने, मौसम, पिच और प्लेइंग इलेवन सहित सभी बड़ी जानकारियां

0
MI vs CSK

IPL 2023 के महासंग्राम में शनिवार, 8 अप्रैल को डबल हेडर के मुकाबले खेले जायेंगे. टूर्नामेंट के 12वें मैच में इस मेगा लीग की 2 सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच भिडंत होगी. यह मैच मुंबई के एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा.

मुंबई को अपने पहले मुकाबले में आरसीबी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. वही, चेन्नई की टीम अपना पहला मुकाबला गवांने के बाद दूसरे मैच में लखनऊ को हराकर यहाँ आई है. ऐसे में दोनों टीमों (MI vs CSK) बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है.

जीत का खाता खोलने उतरेगी मुंबई

MI vs CSK

आरसीबी के खिलाफ मैच में मुंबई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने ख़ासा निराश किया था. वही, गेंदबाजों ने भी टीम की लुटिया डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. ऐसे में सीएसके के खिलाफ (MI vs CSK) मुंबई की टीम सीजन का अपना पहला जीत हासिल करना चाहेगी. हालाँकि, इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों से बड़ी पारी की दरकार रहेगी.

चेन्नई को इन खिलाड़ियों से रहेगी उम्मीद

MI vs CSK

MI vs CSK : पहले मैच में हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई जीत की पटरी पर वापस लौट चुकी है. और वो इस सिलसिले को मुंबई के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे. चेन्नई सुपर किंग के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले 2 मैचों में तूफानी प्रदर्शन किया है.

उन्होंने पहले मैच में 92 और दूसरे मैच में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. उनके अलावा टीम को डेवोन कॉन्वे, रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर और दीपक चाहर से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. हालांकि, डेथ ओवरों मे गेंदबाजों का रन लुटाना जरुर एक चिंता का विषय है.

वानखेड़े की पिच से मिलेगा बल्लेबाजों को मदद

वानखेड़े की विकेट से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिलती है. अरब सागर से निकटता स्विंग गेंदबाजों को काफी मदद करती है, खासकर दिन के शुरुआती घंटों में यह मदद ज्यादा होती है. लाल मिट्टी की पिच होने के कारण यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल तो मिलता ही है साथ ही बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है.

नई गेंद से बल्लेबाजी करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। लेकिन जैसे खेल आगे बढ़ता है। वैसे पिच आसान होती जाती है और बल्लेबाजों के अनुकूल होती जाती है

हेड टू हेड

MI vs CSK

आईपीएल की सबसे सफल टीमों की जब भिड़ंत होती है तो मुकाबले यादगार होना तो लाजमी है. आईपीएल के इतिहास में अबतक मुंबई और चेन्नई (MI vs CSK) का सामना 34 बार हुआ है जिसमें से 20 बार मुंबई तो 14 बार चेन्नई ने बाजी मारी है. बीते 6 मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों का पलड़ा बराबर है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शनिवार को वानखेड़े में कौन सी टीम बाजी मारती है.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

MI vs CSK

इस मुकाबले (MI vs CSK) को यदि आप टेलीविजन पर देखना चाहते है तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रुख कर सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल इस मुकाबले का सीधा प्रसारण करेंगे. इसके अलावा अगर आप मोबाईल या डिजिटल माध्यम पर यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो आप Jio Cinema एप पर फ्री में देख सकते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपको पंजाबी, भोजपुरी और तमिल समेत कई अन्य भाषा में कॉमेंट्री भी सुनने को मिलेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

MI vs CSK

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान.

चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर.

यह भी पढ़ें : डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान और दिल्ली के बीच भिडंत, जाने कब और कहाँ देखे मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *