March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अपने घरेलु मैदान पर पहली बार उतरेगी लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स से होगा मुकाबला, जाने कब और कहाँ देखें मैच

0
LSG vs DC

IPL 2023 का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच शनिवार, 1 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. बीते कुछ सीजन में अगर देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान टीम साल 2019, 2020 और 2021 में लगातार अंतिम चार में पहुंची.

दिल्ली की टीम साल 2020 में उपविजेता रही थी. वहीं साल 2022 में वह पांचवें नंबर पर रही. वही, लखनऊ ने पिछले साल अपने डेब्यू सीजन में ही प्लेऑफ में जगह बनायी थी. ऐसे में दोनों टीमों (LSG vs DC) के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगी.

दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार

LSG vs DC

LSG vs DC : दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर को टीम की कमान सौंपी गयी है. पंत, पिछले साल हुए एक कार एक्सीडेंट में चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.  टीम में कप्तान वार्नर के अलावा रिली रोसो, रोवमैन पॉवेल, मिचेल मार्श और सरफराज खान जैसे हार्ड हिटर हैं. ये सभी खिलाड़ी अकेले ही मैच जिताने की क्षमता रखते हैं.

इसके अलावा मुकेश कुमार, कुलदीप यादव चेतन सकारिया जैसे बॉलर टीम को गेंदबाजी में सही संतुलन प्रदान करते हैं. वही, लखनऊ की टीम इस साल भी केएल राहुल के नेतृत्व में मैदान पर उतरने जा रही है. टीम में मौजूद क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस और रोमारियो शेफर्ड जैसे धाकड़ ऑलराउंडर किसी भी मोड़ से मैच रुख पलटने में माहिर है.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?

LSG vs DC

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच IPL 2023 का यह तीसरा मुकाबला शनिवार, 1 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 7:30 बजे शुरू होगा. टॉस का समय 7 बजे का है.

लाइव प्रसारण देखने के लिए अपनाए यह तरीका

LSG vs DC

आपको बता दें कि भारत में आईपीएल 2023 के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर आप इस मैच (LSG vs DC) का लुफ्त उठा सकते हैं. वही, अगर इस मैच का आनंद आप फ्री में उठाना चाहते हैं तो आपको बता दूँ कि जिओ टीवी पर भी आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण किया जाएगा. और इसे देखने के लिए आपको कोई फीस भी नहीं चुकानी पड़ेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

LSG vs DC

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, आवेश खान, रवि बिश्नोई.

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, इशांत शर्मा.

यह भी पढ़ें : IPL 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टायटंस की रोमांचक जीत, चेन्नई को 5 विकेट से दी मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *