March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगे हार्दिक और क्रुनाल, जाने कौन पड़ेगा किस पर भारी

0
GT vs LSG

GT vs LSG : आईपीएल के महासंग्राम का 16वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव में प्रवेश कर चूका है. इस कड़ी में रविवार, 7 मई को सीजन का 51वां मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (GT vs LSG) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने पिछले साल की तरह इस सीजन में भी शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबले का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा.

शानदार फॉर्म में चल रही है दोनों टीमें

GT vs LSG

GT vs LSG : गुजरात ने पिछले सीजन की अपनी शानदार फॉर्म को इस साल भी जारी रखा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम 10 में से 7 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर विराजमान है. जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स 10 मैचों में 11 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है.

आपको बता दें कि लखनऊ के नियमित कप्तान केएल राहुल चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद क्रुनाल पांड्या के हाथों में टीम की कमान सौपी गयी है. ऐसे में दर्शकों को दोनों भाईयों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद रहेगी.

जीत की रथ पर सवार है गुजरात

GT vs LSG

गुजरात की टीम अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में घुसकर एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हराकर यहाँ आ रही है. राजस्थान के खिलाफ राशिद खान ने गेंद से कहर बरपाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे.

वहीं, नूर अहमद ने अपने डेब्यू सीजन में लगातार अच्छी गेंदबाजी की थी. बल्लेबाजी में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है, तो उनके जोड़ीदार साहा भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं. वहीं, बतौर फिनिशर डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के IPL 2023 में भी खूब महफिल लूटी है.

राहुल के बाहर होने से कमजोर हुई लखनऊ की बल्लेबाजी

GT vs LSG

बात अगर लखनऊ की करें तो, कप्तान राहुल के बाहर होने से टीम की बल्लेबाजी कमजोर नजर आ रही है. सीएसके के खिलाफ टीम का आखिरी मैच बारिश के चलते धुल गया था. हालांकि, टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन सीएसके के खिलाफ भी निराशाजनक रहा था और सिर्फ आयुष बदोनी ही अर्धशतक जमा सके थे. ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात से पार पाना लखनऊ के लिए बिलकुल आसान नहीं रहेगा.

गुजरात के खिलाफ पहली जीत की तलाश में लखनऊ

GT vs LSG

पिछले साल आईपीएल में डेब्यू करने वाली इन दोनों टीमों (GT vs LSG) के बीच इस सीजन में यह दूसरी भिडंत होगी. इससे पहले इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने 7 रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल में अब तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से तीनों ही मुकाबलों में गुजरात ने लखनऊ को पटखनी दी है. ऐसे में घरेलु मैदान पर गुजरात का पलड़ा एक बार फिर भारी रहने वाल है.

गेंद और बल्ले के बीच होगा कड़ा मुकाबला

गुजरात और लखनऊ के बीच (GT vs LSG) यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दोपहर के 3:30 बजे से खेला जाएगा. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच वैसे तो आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित रही है. पिच में अच्छी गति और उछाल मौजूद है. लेकिन फिर भी बल्लेबाजों के लिए यह पिच ऊतनी मुश्किल नहीं है. ऐसे में फैंस को इस मुकाबले में गेंद और बल्ले के बीच एक अच्छी जंग देखने को मिलेगी.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

GT vs LSG

आपको बता दें कि भारत में आईपीएल 2023 के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर आप इस मैच (GT vs LSG) का लुफ्त उठा सकते हैं. वही, अगर इस मैच का आनंद आप फ्री में उठाना चाहते हैं तो मै आपको बता दूँ कि आईपीएल 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर भी की जा रही है. और इसे देखने के लिए आपको कोई फीस भी नहीं चुकानी पड़ेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

GT vs LSG

गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल.

लखनऊ सुपर जायंट्स : मनन वोहरा, काइल मेयर्स, करन शर्मा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.

यह भी पढ़ें : दुर्घटना के बाद पहली बार पंत ने बिना किसी सहारे के बढाए कदम, विडियो हो रहा वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *