जहां से हुई थी सीजन की शुरुआत, अब वही पर जाकर होगा अंत, जाने कब और कहाँ देखें IPL 2023 का फाइनल मैच

CSK vs GT : IPL 2023 के महासंग्राम में अब आखिर वो घड़ी आ गई है, जिसका इंतज़ार फैन्स पिछले 2 महीने से कर रहे थे. जी हाँ मै बात कर रहा हूँ इस मेगा लीग के फाइनल मुकाबले के बारे में, जो कि रविवार को मौजूदा चैम्पियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. आपको बता दें कि इस सीजन का पहला मुकाबला भी इन्ही दोनों टीमों के बीच खेला गया था.
इसके अलावा इन्ही दोनों टीमों के बीच ही पहला क्वालीफ़ायर मुकाबला भी खेला गया था. जिसमे एमएस धोनी की टीम सीएसके ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनायी थी. वही गुजरात की टीम दुसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंची है. जिसके बाद अब सीजन का अंत भी इन्ही दोनों टीमों के बीच मुकाबले से होने वाला है. ऐसे में इस खिताबी जंग (CSK vs GT) के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
पांचवी खिताब पर रहेगी चेन्नई की नजर
CSK vs GT : चेन्नई की टीम रिकॉर्ड 10वीं बार IPL का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी, जहाँ उनकी नजर पांचवी बार खिताब पर कब्ज़ा करने के ऊपर रहेगी. आपको बता दें कि पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सीएसके ने इस साल शानदार वापसी की और ग्रुप स्टेज के 14 मुकाबले में 8 जीत हासिल की.
सीएसके की टीम ने अंक तालिका में दुसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और फिर चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में गुजरात को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
खेल के तीनों डिपार्टमेंट में रहा है शानदार प्रदर्शन
CSK vs GT : इस सीजन में चेन्नई ने खेल के तीनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. उपरी क्रम में रुतुराज गायकवाड और डेवोन कोनवे लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वही मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और रविन्द्र जडेजा का बल्ला भी जमकर धमाल मचा रहा है.
वही चेन्नई की गेंदबाजी की बात करें तो, महीश तीक्ष्णा और जडेजा की स्पिन जोड़ी तो कमाल कर ही रही है. साथ ही डेथ ओवरों में युवा गेंदबाज मथीषा पथिराना का प्रदर्शन भी काफी प्रभावी रहा है. इसके अलावा चेन्नई के पास एक प्लस पॉइंट यह भी है कि उनके पास एमएस धोनी जैसा अनुभवी कप्तान है.
ख़िताब को डिफेंड करने उतरेगी गुजरात
CSK vs GT : वही बात अगर गुजरात की करें तो, पिछले साल अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब पर कब्जा जमाने के बाद हार्दिक पांड्या की टीम ने इस सीजन में भी अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा है और लगातार दुसरे साल फाइनल में अपनी जगह बनायी है. गुजरात की टीम ने ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था.
हालांकि उन्हें पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में जरूर चेन्नई के हाथों हार झेलनी पड़ी लेकिन दुसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में मुंबई के खिलाफ गुजरात की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसको देखते हुए उनके ट्राफी जीतने के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ गए हैं.
गिल को रोकना नहीं रहेगा आसान
CSK vs GT : टीम के सलामी शुभमन गिल अपने सुनहरे फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले चार मुकाबले में गिल के बल्ले से कुल 3 शतक निकले हैं. जिसमे मुंबई के खिलाफ खेली गयी 129 रनों की पारी भी शामिल है. ऑरेंज कैप की रेस में गिल सबसे आगे चल रहे हैं, वही बात अगर गेंदबाजी की करें तो, आपको बता दूँ कि इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पहले 3 स्थानों पर गुजरात के गेंदबाजों ने अपना कब्जा जमा रखा है.
पर्पल कैप का ताज अनुभवी गेंदबाज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सिर की शोभा बढ़ा रही है. तो वही इस लिस्ट में राशिद खान दुसरे और मोहित शर्मा तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. इसके इस फाइनल मुकाबले में गुजरात को अपने घरेलु मैदान पर खेलने का भी फायदा मिल सकता है.
हाई-स्कोरिंग मुकाबले की रहेगी उम्मीद
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो, यहाँ की पिच बल्लेबाजों बल्लेबाजों के लिए अधिक मददगार रहती है। यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. गेंद का बाउंस अच्छा रहता है और आउटफील्ड भी तेज रहती है. तेज गेंदबाजों के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ज्यादा अनुकूल रहती है.
उन्हें शुरुआती ओवरों में काफी स्विंग मिलती है. हालांकि अगर वो फेज बल्लेबाजों ने निकाल लिया तो उसके बाद वह तबियत से गेंदबाजों की पिटाई कर सकते हैं. ऐसे में फैन्स को दोनों टीमों (CSK vs GT) के बीच एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद रहेगी.
इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच
गुजरात और चेन्नई (CSK vs GT) के बीच खेले जाने इस फाइनल मुकाबले का लाइव आंनद उठाने के लिए आप स्टार नेटवर्क की तरफ रुख सकते हैं. इसके अलावा मै आपकों बता दूँ कि इस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी 13 अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है. किसी भी नेटवर्क का यूजर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर फ्री में मैच देख सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा.
यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के साथ पृथ्वी शॉ ने IIFA में बिखेरा जलवा, वायरल हो रहा है विडियो