March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नॉकआउट मुकाबले में रोहित ने मारी टॉस की बाजी, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

0
LSG vs MI

LSG vs MI Toss Report : IPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच को जीतकर जहां एक टीम के पास क्वालीफायर 2 में पहुंचने का मौका होगा, जहां उनका सामना शुक्रवार को गुजरात ताईतंस के साथ होगा.

वहीं हार के साथ दूसरी टीम का सफ़र यही समाप्त हो जाएगा. इस मैच (LSG vs MI) में लखनऊ की कप्तानी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और मुंबई की कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है.

रोहित ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

LSG vs MI

इस नॉकआउट मुकाबले (LSG vs MI) में टॉस की बाजी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम की और पिछले मैच से उलट पहले बल्लेबाजी करने का फैसल किया. ऐसे में लखनऊ की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की तरफ देखेगी.

मुंबई ने इस अहम मुकाबले में कुमार कार्तिकेय की जगह ऋतिक शौक़ीन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. वही लखनऊ ने बड़ा बदलाव करते हुए क्विंटन डीकॉक की जगह दीपक हूड्डा को खिलाने का फैसला लिया है.

ग्रुप स्टेज में एक जैसा रहा है प्रदर्शन

LSG vs MI

LSG vs MI : ग्रुप स्टेज की बात करें तो, दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग एक जैसा ही रहा था. लखनऊ ने इस टूर्नामेंट में अब तक 14 मैच खलते हुए 8 जीत और 5 हार के साथ 17 प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने के बाद भी लखनऊ का प्लेऑफ में जाना, ये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है.

मतलब साफ़ है कि क्रुणाल पांड्या टीम को बेहतरीन तरीके से चला रहे हैं. वही मुंबई ने अपने 14 मुकाबलों में से 8 मैचों में जीत हासिल की और अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. मुंबई की टीम इस सीजन में अपने 2 स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर के बिना ही यहाँ तक पहुंची है. ऐसे में दोनों टीमों (LSG vs MI) के बीच यह कांटे का मुकाबला हो सकता है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

LSG vs MI

लखनऊ सुपर जायन्ट्स : दीपक हूडा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौथम नवीन उल-हक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ऋतिक शौक़ीन, आकाश मधवाल.

यह भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *