April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चेन्नई के बल्लेबाजों के आगे पंजाब के गेंदबाजों की रहेगी कड़ी परीक्षा, जाने कब और कहाँ देखें मैच

0

CSK vs PBKS : IPL के 16वें सीजन का यह महासंग्राम अब अपने दुसरे पड़ाव में पहुँच चुका है. इसी कड़ी में रविवार को IPL 2023 का 40वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर यहाँ आ रही है. चेन्नई को जहाँ राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वही, पंजाब को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में शिकस्त मिली थी.

सीएसके के बल्लेबाजो के आगे रहेगी पंजाब किंग्स

CSK vs PBKS

CSK vs PBKS : पंजाब के खिलाफ मैच में लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 257 रन जड़ दिए थे. राहुल चाहर के अलावा बाकी सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. ऐसे में चेन्नई की मजबूत बल्लेबाजी के सामने पंजाब के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा रहेगी.

टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन की वापसी से पंजाब किंग्स को थोड़ी राहत जरुर मिली है, हालांकि लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में धवन कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे.

ऐसे में चेन्नई के खिलाफ टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहेगी. पंजाब की टीम 8 मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर है. ऐसे में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब के लिए आगे आने वाले सबही मुकाबले काफी महत्वपूर्ण हो गए हैं.

जीत की पटरी पर वापस लौटने उतरेगी चेन्नई

CSK vs PBKS

CSK vs PBKS : वही, बात अगर चेन्नई की करें तो, महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है. सीएसके ने अभी तक 8 मुकाबले खेले है और 5 जीत हासिल कर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. ऐसे में पंजाब के खिलाफ जीत हासिल कर सीएसके की टीम अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश करेगी.

इस सीजन में चेन्नई के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी तक काफी प्रभावी रहा है. वही, स्पिन विभाग में रविन्द्र जडेजा और महीश तीक्ष्णा की जोड़ी लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रही है. हालांकि टीम का पेस डिपार्टमेंट थोड़ा अनुभवहीन जरुर नजर आ रहा है.

स्पिन गेंदबाजों को मदद करेगी पिच

CSK vs PBKS

दोनों टीमों (CSK vs PBKS) के बीच यह मुकाबला चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई की पिच चेन्नई की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के लिए ख़ासा मददगार साबित होती रही है. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाज मौजूद है. ऐसे में सीएसके और पंजाब में से, जिस टीम के स्पिनर्स बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उसके जीतने के चांस ज्यादा होंगे.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

CSK vs PBKS

अगर आपका प्लान इस मैच (CSK vs PBKS) को लाइव देखने का है तो तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रुख कर सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल इस मुकाबले का सीधा प्रसारण करेंगे. इसके अलावा अगर आप मोबाईल या डिजिटल माध्यम पर यह मुकाबला देखना चाहते हैं तो आप Jio Cinema एप पर फ्री में देख सकते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर आपको पंजाबी, भोजपुरी और तमिल समेत कई अन्य भाषा में कॉमेंट्री भी सुनने को मिलेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK vs PBKS

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, महेश तीक्षणा, एम पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.

पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, अथर्व तायडे, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, गुरनूर बरार.

यह भी पढ़ें : लगातार 5 छक्के खाने के बाद बीमार पड़ गए यश दयाल, वजह में आई भारी कमी, कप्तान हार्दिक ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *