March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2023 के पहले मुकाबले में फैंस को सता रहा है बारिश का डर, जानिए कैसा रहेगा अहमदाबाद में मौसम का हाल?

0
IPL 2023

IPL 2023 : हार्दिक पंडया की कप्तानी वाली मौजूदा चैम्पियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) की शुरुआत हो जाएगी.

दोनों टीमें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं मुकाबला बारिश की भेंट न चढ़ जाए. दरअसल मैच से एक दिन पहले शाम में अहमदाबाद में झमाझम बारिश हुई.

फैंस को मैच के दौरान बारिश के खलल का डर

IPL 2023

IPL 2023 : आपकों बता दें कि, गुरूवार को देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हुई. जिसका असर अहमदाबाद में भी देखने को मिला. हालाँकि, फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि यह बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई और उसके बाद चेन्नई के खिलाड़ियों को मैदान पर अभ्यास करते भी देखा गया. उससे पहले सीएसके ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक विडियो साझा किया था, जिसमे टीम के कई खिलाड़ियों को बारिश में गीला होकर ड्रेसिंग रूम में आते देखा गया.

कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम का हाल ?

IPL 2023

मौसम के जानकारों की माने तो, मैच के दिन अहमदाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस को पूरे मुकाबले का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है

आपको बता दें कि, आईपीएल 2023 (IPL 2023(का यह पहला मुकाबला शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. उससे पहले हर साल की तरह ओपनिंग सेरेमनी सेलिब्रेट की जाएगी. इस रंगारंग काय्रक्रम का आयोजन शाम के 6 बजे से शुरू होगा. इसमें बॉलीवुड के कई स्टार परफॉर्म करेंगे. जिसमे रश्मिका मंधाना, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें : IPL 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच, जानें कब और कहाँ देखें मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *