April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2023 Auction में विदेशी ऑलराउंडरों की धूम, 17.50 करोड़ में कैमरन ग्रीन को मुंबई ने खरीदा, बेन स्टोक्स के लिए CSK ने लगाई इतनी बोली

0
IPL 2023 Auction Ben Stokes Cameron Green Beed

IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 के लिए इस समय कोच्चि में मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Auction) चल रहा है. जिसमें विदेशी ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने काफी धूम मचा रखी है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) और इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पर इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी (IPL 2023 Auction) में फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसों की बारिश की.

मुंबई ने कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ में खरीदा

भारतीय दौर पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम के सदस्य कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने टी20 में भारत के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी. जिसके बाद से ही इनके नाम की चर्चा आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2023) में होने लगी थी. नीलामी के दूसरे राउंड में जब कैमरन ग्रीन का नाम आया तो उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी लंबी बिडिंग वॉर चली.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी बड़ी जंग हुई जिसमें मुंबई ने अंतिम तक हार नहीं मानी और 17.50 करोड़ रूपये खर्च करके उन्हें अपने साथ जोड़ा.

एक नजर कैमरन ग्रीन के प्रदर्शन पर

Cameron Green

बता दें कि बहुत ही कम समय में कैमरन ग्रीन (Cameron Green) क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बन ली है. कैमरन ने अबतक टी20 क्रिकेट के महज 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 139 रन बनाए है और 5 विकेट हासिल की है. इसके अलावा टेस्ट की 25 पारियों में 755 रन और 18 विकेट और एकदिवसीय की 13 मैचों में 290 रन और 11 विकेट उनके नाम दर्ज है. ग्रीन के इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में बड़ा खरीददार मिला है.

बेस प्राइस- 2 करोड़

मिलने वाली राशि- 17 करोड़

खरीदने वाली टीम- मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स के हुए बेन स्टोक्स

वहीं,इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की बात करे तो आईपीएल के मिनी ऑक्शन 2023 (IPL 2023 Auction) में सीएसके ने उन्हें भारी भरकम राशि देकर अपने साथ जोड़ा. ऑक्शन के दौरान बेन स्टोक्स का नाम आते ही फ्रेंचाईजियों के बीच गहमा-गहमी बढ़ गई.

लखनऊ सुपर जॉइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने बेन स्टोक्स को अपने खेमे में शामिल करने के लिए करोड़ों तक पीछा किया. हालांकि अंत में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) ने उन्हें 16.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने पाले में जोड़ा.

बेन स्टोक्स आईपीएल करियर

Ben Stokes

आईपीएल में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के करियर पर नजर डालें तो वह अब तक कुल 43 मैच खेल चुके हैं. जिसमें, उनके नाम 920 रन दर्ज है. इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 28 विकेट झटके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में जब भी ऑक्शन (IPL 2023 Auction) का आयोजन हुआ हैं, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हमेशा हॉट टॉपिक रहे हैं.

बेस प्राइस- 2 करोड़

मिलने वाली राशि- 16.25 करोड़

खरीदने वाली टीम- चेन्नई सुपर किंग्स

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम का हुआ एलान, दो सालों के लम्बे समय के बाद जोफ्रा आर्चर की हुई वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *