April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

रांची में एसआई संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचलकर की हत्या, चेकिंग के दौरान हुई घटना- Report

0
Sandhya Topno

रांची में महिला SI Sandhya Topno की गाड़ी से कुचलकर की हत्या

Jharkhand News: झारखंड के रांची में तैनात महिला एसआई (Sandhya Topno) की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह अपराधियों का पीछा कर रही थी. उन्होंने कई बार गाड़ी को रुकने का इशारा किया था लेकिन चालक ने गाड़ी एसआई के ऊपर चढ़ा दी और भागने लगा. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है.

एसएसपी ने दी घटना की पूरी जानकारी

रांची के तुपुदाना थाने में तैनात महिला एसआई संध्या टोपनो की मौत पर, रांची के एसएसपी ने बयान जारी कर पूरी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया,

”संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान मौत हो गई हैं. वह (Sandhya Topno) तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थी. बहरहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को भी सीज किया जा चुका है.” 

गौ तस्करों ने दिया हौफनाक वारदात को अंजाम

गौरतलब है कि सिमडेगा पुलिस को सूचना मिली थी कि गौ तस्कर सिमडेगा से पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जा रहे हैं. जिसके बाद सिमडेगा के बसिया थाना पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया. लेकिन पशुओं से लदा पिकअप वैन लेकर चालक भागने में सफल रहा. जिसकी सूचना खुंटी पुलिस को दी गई.

खूंटी पुलिस ने रात में नाका पर चैकिंग की परन्तु वैन चालक चकमा देकर रांची की ओर निकल गया. इसके बाद सिमडेगा पुलिस ने रांची पुलिस को यह जानकारी दी. जिसके बाद रांची पुलिस ने खूंटी-रांची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू के पास चैकिंग लगाई.

गश्ती दल ने चालक को किया गिरफ्तार

Sandhya Topno

तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू चैकिंग पोस्ट पर करीब 3 बजे बड़ी तेजी से एक सफेद रंग का पिकअप वैन आते दिखा. जहां पर सब-इंस्पेक्टर टोपनो (Sandhya Topno) की तैनाती थी. उन्होंने कई बार गाड़ी को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी, महिला दरोगा के ऊपर चढ़ा दी और भागने लगा. बता दें कि दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई. बहरहाल कुछ दूरी पर गश्ती दल ने चालक को दबोच लिया. परन्तु कई तस्कर गाड़ी से कूदकर भाग गए, जिनकी तलाश जारी है.

यह भी पढ़े- विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, राहुल, पवार समेत कई नेता रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *