April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एशिया कप में भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, एकतरफा मुकाबले में यूएई को दी मात

0
INDW vs UAEW

INDW vs UAEW: कॉमनवेल्थ गेम्स में सिलवर मेडल और इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप की जीत हासिल करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जलवा एशिया कप 2022 में भी बरकरार है. मंगलवार को यूएई (INDW vs UAEW) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 104 रनों की शानदार जीत हासिल कर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में यूएई की टीम केवल 74 रनों के स्कोर तक ही पहुँच पायी.

टीम इंडिया की खराब शुरुआत

INDW vs UAEW

INDW vs UAEW: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही. टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट केवल 19 रनों के स्कोर पर गवां दिए. पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलनी वाली एस मेघना 10 रन ही बना पायी. जबकि ऋचा घोष अपना खाता भी नहीं खोल पायी. दयालन हेमलता भी केवल 1 रन बनाकर रनआउट हो गयी.

जेमिमा और दीप्ति ने जड़ा अर्धशतक

INDW vs UAEW

INDW vs UAEW: केवल 19 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गवांकर मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को अनुभवी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा का सहारा मिला. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर ना केवल टीम को मुश्किलों से उबारा बल्कि एक मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया और चौथे विकेट के लिए 129 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई.

दीप्ति ने 49 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली. वही, जेमिमा ने 45 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए. अंत में पूजा वस्त्रकार ने 5 गेंदों पर 13 और किरण नवगिरे ने 4 गेंदों पर 10 रन बनाए.

भारतीय टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक

INDW vs UAEW

INDW vs UAEW: बड़े से लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की अनुभवहीन टीम शुरुआत से ही कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आई. टीम ने अपने शुरूआती 3 विकेट केवल 5 रनों के स्कोर पर ही गवां दिए. तीर्थ सतीश एक रन, ईशा रोहित ओजा चार रन और नताशआ चेरिएथ खाता खोले बिना पवेलियन लौटीं. उसके बाद कविशा एगोडेज और खुशी शर्मा ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की जरुर साझेदारी निभाई. लेकिन, इसके लिए उन्होंने 92 गेंदों का सामना किया.

जिसके कारण यूएई की टीम 20 ओवर पूरा होने के बाद 4 विकेट पर केवल 74 रन ही बना पायी. खुशी 29 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद कविश 30 रन और छाया मुगर छह रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए। वहीं, हेमलता को एक विकेट मिला.

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह का छलका दर्द, पोस्ट साझा कर बयां किया अपना दुःख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *