March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एशिया कप में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय टीम, यूएई से होगा मुकाबला

0
INDW vs UAEW

INDW vs UAEW: कॉमनवेल्थ गेम्स में सिलवर मेडल और इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप की जीत हासिल करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का जलवा एशिया कप 2022 में भी बरकरार है. अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीत चुकी टीम इंडिया मंगलवार, 4 अक्टूबर यानि की आज यूएई (INDW vs UAEW) के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने मैदान पर उतरेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.

जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम

INDW vs UAEW

एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका और फिर मलेशिया की टीम को मात देने के बाद भारतीय टीम के सामने यूएई (INDW vs UAEW) की चुनौती है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

टीम की सभी खिलाड़ी फ़िलहाल शानदार फॉर्म में चल रही है. श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में जहाँ जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वही, मलेशिया के खिलाफ एस मेघना, शेफाली वर्मा और ऋचा घोष ने अपना दम दिखाया. बल्लेबाजों के अलावा टीम के गेंदबाज भी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?

INDW vs UAEW

भारत और यूएई (INDW vs UAEW) के बीच खेला जाने वाला महिला एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार यह मैच दोपहर के 1:00 बजे से खेला जाएगा. टॉस 12:30 बजे होगा जबकि पहले गेंद 1 बजे डाली जाएगी.

यहाँ देखें मैच का लाइव प्रसारण

INDW vs UAEW

बांग्लादेश की मेजबानी में खेली जाने वाली महिला एशिया कप के लाइव प्रसारण का अधिकार भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में इस मैच (INDW vs UAEW) का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं, वहीं मोबाइल या लैपटॉप पर इस मैच को देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से बाहर हुए राहुल और विराट, अहम वजह आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *