स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, भारतीय टीम ने सीरीज में बनायी 2-0 की अजय बढ़त

INDW vs SLW: पल्ल्केले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दुसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान श्रीलंका को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज (INDW vs SLW) में 2-0 की अजय बढ़त भी बना ली है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी. मैच में श्रीलंका के द्वारा दिए गए 174 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोये केवल 25.2 ओवर में ही पूरा कर लिया.
फिर से फेल हुई श्रीलंकन बल्लेबाजी
इस पूरे सीरीज (INDW vs SLW) में श्रीलंकन टीम की सबसे बड़ी दिक्कत उनकी बल्लेबाजी ही रही है. आज के मैच में भी उनकी यह कमीं साफ़ तौर पर देखने को मिली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकन टीम ने अपने शुरूआती 3 विकेट केवल 11 रनों के स्कोर पर ही गवां दिए.
उनके विकेट गवांने का यह सिलसिला लगातार चलता रहा. और अंत में पूरी टीम 173 रनों के स्कोर पर सिमट गयी. अमा कंचना ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 28 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए. दीप्ती शर्मा और मेघना सिंह के खाते में 2-2 विकेट रहा.
भारतीय टीम ने हासिल की एकतरफा जीत
छोटे से लक्ष्य के बचाव में श्रीलंकन गेंदबाजो से पहले मैच के दौरान की गयी प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन भारतीय पारी की शुरुआत करने आई स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर उनके इस मंसूबे पर पूरी तरह से पानी फेर दिया.
श्रीलंका ने कुल 6 गेंदबाजों का उपयोग किया. लेकिन, कोई भी गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने में सफल नहीं हो पाई. दोनों ने 174 रनों की अटूट साझेदारी निभा अपनी टीम को 10विकेट से एक शानदार जीत दिला दी. शेफाली ने 71, और मंधाना ने 94 रनों की पारी खेली.