INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस महीने में सफ़ेद गेंद की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. जिसके लिए भारतीय खिलाड़ियों के नामों की घोषणा भी कर दी गयी है. भारतीय टीम को इस दौरे (INDW vs SLW) पर सफ़ेद गेंद के दोनों प्रारूपों के मुकाबले खेलने हैं. दौरे की शुरुआत 23 जून को टी20 मुकाबले के साथ होगी. जबकि सीरीज का समापन 7 जुलाई को होगा. इस पुरे सीरीज में 3 टी20 मैचों के अलावा 3 वनडे मैच खेले जाने हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस दौरे की पूरी कार्यक्रम के अलावा इस सीरीज के लिए चुनी गयी भारतीय स्क्वाड के बारे में भी बताने जा रहे हैं.

भारतीय महिला टीम के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम

INDW vs SLW

23 जून, पहला टी20 मुकाबला (दांबुला)

25 जून, दूसरा टी20 मुकाबला (दांबुला)

27 जून, तीसरा टी20 मुकाबला (दांबुला)

1 जुलाई, पहला वनडे मुकाबला (पल्लेकेले)

4 जुलाई, दूसरा वनडे मुकाबला, (पल्लेकेले)

7 जुलाई, तीसरा वनडे मुकाबला (पल्लेकेले)

मिताली राज के बिना मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम

INDW vs SLW

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज (INDW vs SLW) में अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मिताली राज की सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाएगी. मिताली ने हाल ही में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद वनडे की भी कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर के कंधो पर सौंप दी गयी थी. हरमन टी20 की कप्तानी पहले से ही संभाल रही थी.

भारतीय वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह , तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल.

भारतीय टी20 टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *