अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारतीय लड़कियों ने रचा इतिहास, पहली बार जीता कोई आईसीसी टूर्नामेंट

INDW vs ENGW: अंडर-19 महिला वर्ल्डकप (Under-19 Women’s T20 World Cup) के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया. यह विश्व कप का पहला संस्करण ही खेला गया था और भारतीय टीम ने इसे जीतकर इतिहास रच दिया.
मैच (INDW vs ENGW) में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम केवल 69 रनों का लक्ष्य ही सामने रख पायी. जिसे टीम इंडिया ने आसानी से 3 विकेट खोकर पूरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया. भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
INDW vs ENGW: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही. सलामी बल्लेबाज लिबर्टी हेप बिना खाता खोले ही 1 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौट गयी. भारत को पहली सफलता तितास साधु ने दिलाई. उसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों का आना जाना लगा रहा और अंत में उनकी पूरी टीम 17.1 ओवर में 68 रनों के स्कोर पर सिमट गयी.
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 19 रन मेकडोनाल्ड ने बनाए. वहीं, एलेक्सा स्टोनहाउस और सोफिया ने 11 रन की पारियां खेलीं. हॉलैंड ने भी 10 रन बनाए. इन चारों के अलावा इंग्लैंड की कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई. भारत के लिए तितास साधु, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने दो-दो विकेच लिए. वहीं, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला.
खराब शुरुआत से उबरी टीम इंडिया
INDW vs ENGW: आसान सा लक्ष्य का पीह करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी कुछ ख़ास नहीं हो पायी. टीम इंडिया ने अपने दोनों स्टार बल्लेबाज कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता शेरावत की विकेट 20 रनों के स्कोर पर ही गवां दिया. लेकिन उसके बाद सौम्या तिवारी और गोंगडी त्रिशा की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.
गोंगडी त्रिशा भारत की जीत से ठीक पहले आउट हो गईं. उन्होंने 29 गेंद में 24 रन बनाए. अंत मे सौम्या तिवारी ने मैच खत्म किया. उन्होंने 37 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर की सीरीज में बराबरी, लो-स्कोरिंग मैच में स्पिन गेंदबाजों का रहा जलवा