भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, लाइव प्रसारण देखने के लिए अपनाएं यह तरीका

INDW vs ENGW 3rd T20: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार, 15 सितम्बर यानी की आज खेला जाएगा. पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनायी थी. लेकिन, भारतीय टीम ने दुसरे मैच में वापसी करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली. आज के इस आर्टिकल में हम आपको तीसरे मुकाबले (INDW vs ENGW 3rd T20) से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.
स्मृति मंधाना पर रहेगी उम्मीदें
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में तीसरे और निर्णायक मुकाबले (INDW vs ENGW 3rd T20) की काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. टीम इंडिया की उम्मीदें एकबार फिर से अपने स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के ऊपर रहेगी. मंधाना ने पिछले मुकाबले में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनके अलावा शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के ऊपर भी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी रहेगी.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला (INDW vs ENGW 3rd T20) गुरूवार, 15 सितम्बर यानी की आज ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार यह मुकाबला रात के 11:30 बजे से शुरू होगा. टॉस 11 बजे होगी जबकि पहली गेंद 11:30 बजे डाली जाएगी.
यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेली जाने वाली सिमित ओवर क्रिकेट की सीरीज के लाइव प्रसारण का अधिकार भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में इस निर्णायक टी20 (INDW vs ENGW 3rd T20) का लाइव प्रसारण आप सोनी टेन 1 पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप SonyLiv app पर भी इस मैच का लाइव आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ ने दुनिया को कहा अलविदा, हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत